हैदराबाद : लव ऑफ वीक वेलेंटाइन डे को शुरू होने में अब 24 घंटे भी नहीं बचे हैं. ऐसे में कई सिंगल इस वीक ऑफ लव में मिंगल होने की तैयारी में जुटे हैं तो पहले से ही कमिटेड कपल पार्टनर के लिए नई और खास तैयारी करने में लगे हैं. अब 7 फरवरी को वैलेंटाइन वीक की शुरुआत Rose Day से होने जा रही है. इस खास मौके पर कमिटेड कपल के लिए गुलाब से जुड़े कुछ खास गाने हैं, जो आपके प्यार के मौसम को और भी ज्यादा महका देंगे. फिर देर किस बात की..अपनी जानू, बाबू, शोना के लिए एक इनमें से एक रोमांटिक गाना तो रट ही सकते हैं, अपनी महबूबा का दिन बनाने के लिए.
गुलाबी आंखे (द ट्रेन) 1970
हाथों में किताब, बालों में गुलाब (संसार) 1971
तेरा चेहरा मुझे गुलाब लगे (आपस की बात) 1981