दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Rose Day 2023 : 'गुलाबी आंखें से गुलाबो' तक Rose Day पर महबूबा संग सुने ये गाने, जिंदगी में आ जाएगी बहार - रोज़ डे

Rose Day 2023 : अटेंशन....लव ऑफ वीक शुरु होने जा रहा है. अब से 8 घंटे के बाद वैलेंटाइन डे का पहला दिन यानि रोज़ डे (Rose Day) खिलने जा रहा है. कुछ गाने लाए हैं आपके लिए जो आपके और पार्टनर को महकाने के लिए काफी है.

Rose Day 2023
रोज डे

By

Published : Feb 6, 2023, 4:16 PM IST

हैदराबाद : लव ऑफ वीक वेलेंटाइन डे को शुरू होने में अब 24 घंटे भी नहीं बचे हैं. ऐसे में कई सिंगल इस वीक ऑफ लव में मिंगल होने की तैयारी में जुटे हैं तो पहले से ही कमिटेड कपल पार्टनर के लिए नई और खास तैयारी करने में लगे हैं. अब 7 फरवरी को वैलेंटाइन वीक की शुरुआत Rose Day से होने जा रही है. इस खास मौके पर कमिटेड कपल के लिए गुलाब से जुड़े कुछ खास गाने हैं, जो आपके प्यार के मौसम को और भी ज्यादा महका देंगे. फिर देर किस बात की..अपनी जानू, बाबू, शोना के लिए एक इनमें से एक रोमांटिक गाना तो रट ही सकते हैं, अपनी महबूबा का दिन बनाने के लिए.

गुलाबी आंखे (द ट्रेन) 1970

हाथों में किताब, बालों में गुलाब (संसार) 1971

तेरा चेहरा मुझे गुलाब लगे (आपस की बात) 1981

गुलाब जिस्म का (अंजुमन) 1986

फूल गुलाब का (बीवी हो तो ऐसी) 1988

शाम गुलाबी (शुद्ध देसी रोमांस) 2013

गुलाबो (शानदार) 2015

ये भी पढे़ं : Teddy Day 2023: ब्वॉयज अलर्ट, गर्लफ्रेंड कहीं पूछ न ले- आखिर क्यों मनाया जाता है 'टेडी डे'?

ABOUT THE AUTHOR

...view details