मुंबई: रोहित शेट्टी अपनी डेब्यू वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' को ओटीटी पर उतारने के लिए तैयार है. स्ट्रीम से लगभग 2 हफ्ते पहले मेकर्स ने वेब सीरीज का ट्रेलर जारी किया. रोहित शेट्टी अपनी 'इंडियन पुलिस फोर्स' टीम के साथ ट्रेलर के लॉन्च इवेंट में पहुंचे. इवेंट से फिल्म मेकर के साथ सिद्धार्थ मल्होत्र, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबरॉय के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में से एक वीडियो में रोहित शेट्टी दीपिका पादुकोण को बर्थडे विश करते दिख रहे हैं.
वायरल वीडियो में रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स में फर्स्ट फीमेल ऑफिसर के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है. शिल्पा शेट्टी से पूछा गया कि वह रोहित शेट्टी की जीत में फर्स्ट फीमेल ऑफिसर थीं. इस पर शिल्पा शेट्टी रोहित शेट्टी से से कहती हैं, 'सर सुना आपने!'. इस दौरान शिल्पा को मस्ती के मूड देखा गया. शिल्पा के इस कमेंट पर रोहित शेट्टी कहते हैं, 'दूसरी का बर्थडे है ना.' ये सुनकर सभी हंस पड़ते हैं. इसके बाद फिल्म मेकर कहते हैं, 'हैप्पी बर्थडे दीपिका'.
वहीं, रोहित शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी अपनी आगामी फिल्म सिंघम अगेन से दीपिका का पोस्टर जारी करते हुए एक्ट्रेस को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने पोस्टर को साझा करते हुए लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे दीपिका पादुकोण'.