मुंबईः बॉलीवुड को हिट फिल्में देकर सबसे सफल फिल्म मेकर में से एक रोहित शेट्टी बायोपिक बनाने की तैयारी में हैं. रोहित शेट्टी मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया पर बायोपिक फिल्म बनाएंगे. उन्होंने रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ इस प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है.
बता दें कि, रोहित शेट्टी 'सिंघम', चेन्नई एक्सप्रेस और ब्लॉकबस्टर हिट गोलमाल जैसी फिल्में दे चुके हैं. बायोपिक, राकेश मारिया के 2020 के संस्मरण 'लेट मी से इट नाउ' पर बेस्ड होगी, जिसका निर्देशन शेट्टी करेंगे.
बायोपिक को लेकर रोहित शेट्टी ने कहा कि राकेश मारिया वह व्यक्ति हैं, जिन्होंने 36 वर्षों तक आतंक को देखा है. उनका सफर 1993 में मुंबई में हुए विस्फोटों से लेकर अंडरवर्ल्ड के खतरे तक रहा है. उन्होंने आगे बताया 2008 में 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के रियल हीरो के सफर को पर्दे पर लाकर गर्व महसूस कर रहा हूं.