दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पूर्व कमिश्नर राकेश मारिया पर Biopic बनाएंगे रोहित शेट्टी, बोले- गर्व है - etv bharat entertainment news

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया पर रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर रोहित शेट्टी बायोपिक फिल्म बनाएंगे. राकेश मारिया ने 1981 बैच से सिविल सेवा की परीक्षा पास की है.

etv bharat
Biopic बनाएंगे रोहित शेट्टी

By

Published : Apr 30, 2022, 3:47 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड को हिट फिल्में देकर सबसे सफल फिल्म मेकर में से एक रोहित शेट्टी बायोपिक बनाने की तैयारी में हैं. रोहित शेट्टी मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया पर बायोपिक फिल्म बनाएंगे. उन्होंने रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ इस प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है.

बता दें कि, रोहित शेट्टी 'सिंघम', चेन्नई एक्सप्रेस और ब्लॉकबस्टर हिट गोलमाल जैसी फिल्में दे चुके हैं. बायोपिक, राकेश मारिया के 2020 के संस्मरण 'लेट मी से इट नाउ' पर बेस्ड होगी, जिसका निर्देशन शेट्टी करेंगे.

बायोपिक को लेकर रोहित शेट्टी ने कहा कि राकेश मारिया वह व्यक्ति हैं, जिन्होंने 36 वर्षों तक आतंक को देखा है. उनका सफर 1993 में मुंबई में हुए विस्फोटों से लेकर अंडरवर्ल्ड के खतरे तक रहा है. उन्होंने आगे बताया 2008 में 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के रियल हीरो के सफर को पर्दे पर लाकर गर्व महसूस कर रहा हूं.

यह भी पढ़ें- 'नचांगे सारी रात' फेम सिंगर ताज का 54 साल की उम्र में निधन


आईपीएस अधिकारी राकेश मारिया के विषय में बता दें कि, उन्होंने 1981 बैच से सिविल सेवा परीक्षा पास की है. 1993 में डीसीपी (ट्रैफिक) के रूप में उन्होंने मुंबई सीरियल धमाका केस को सुलझाया था. राकेश मारिया ने 2003 गेटवे ऑफ इंडिया और जावेरी बाजार दोहरे विस्फोट मामले को सुलझाया था. देश को झकझोर देने वाले 26/11 के केस के जांच की जिम्मेदारी मारिया को दी गई थी. मामले की उन्होंने सफलतापूर्वक जांच की थी.

राकेश मारिया ने कहा, जर्नी को फिर से जीना रोमांचक है. खासकर जब रोहित शेट्टी जैसे शानदार निर्देशक उसे संचालित कर रहे हों. मुंबई पुलिस जब कठिन चुनौतियों का सामना कर बेहतर काम कर रही हो तो पुरानी यादों से अधिक, यह लोगों के सामने अच्छा और असाधारण काम करने का एक बेहतर अवसर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details