दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रोहित शेट्टी कैसे शूट करते हैं खतरनाक स्टंट और दमदार एक्शन, डायरेक्टर ने खुद शेयर किया वीडियो - रोहित शेट्टी शूटिंग वीडियो

रोहित शेट्टी ने अपनी नई सीरीज के शूटिंग सेट एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 47 साल की शिल्पा शेट्टी दमदार एक्शन करती दिख रही हैं. देखें वीडियो

Rohit Shetty India police Force shooting
Rohit Shetty India police Force shooting

By

Published : Aug 9, 2022, 3:49 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 5:17 PM IST

हैदराबाद:बॉलीवुड फिल्मों में दमदार एक्शन और खतरनाक स्टंट लेकर आए एक्शन किंग डायरेक्टर रोहित शेट्टी का अब एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे वह अपनी अपकमिंग डेब्यू सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में एक्शन सीन शूट कर रहे हैं. खुद रोहित शेट्टी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस संग साझा किया है.

रोहित शेट्टी ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है, प्योर हिंदुस्तानी एक्शन. रोहित ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनकी अपकमिंग सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग हो रही है, जिसे रोहित शेट्टी हाथ में कैमरा लिए खुद कर रहे हैं.

इस वीडियो में 90 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को 47 साल की उम्र में फुल एक्शन मोड में देखा जा रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि शिल्पा कैसे गुंडों को एक-एक कर ढेर कर रही है. वहीं, अगले ही पल वीडियो में सीरीज के एक और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी बदमाशों को धूल चटाते नजर आ रहे हैं.

यह वीडियो शिल्पा शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर फैंस संग साझा किया है. बता दें, रोहित शेट्टी सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स से अपना ओटीटी पर डेब्यू कर रहे हैं. इस सीरीज में शिल्पा शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा एक्टर विवेक ओबरॉय भी लीड रोल में हैं.

यह सीरीज कब रिलीज होगी डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की है. बता दें, रोहित शेट्टी की पिछली फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज हुई थी, जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन, कैटरीना कैफ और रणवीर सिंह एक साथ नजर आए थे.

ये भी पढ़ें : RRR के डायरेक्टर संग काम कर रहे महेश बाबू, बोले- राजमौली की एक फिल्म में 25 फिल्मों जितनी मेहनत

Last Updated : Aug 9, 2022, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details