हैदराबाद:बॉलीवुड फिल्मों में दमदार एक्शन और खतरनाक स्टंट लेकर आए एक्शन किंग डायरेक्टर रोहित शेट्टी का अब एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे वह अपनी अपकमिंग डेब्यू सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में एक्शन सीन शूट कर रहे हैं. खुद रोहित शेट्टी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस संग साझा किया है.
रोहित शेट्टी ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है, प्योर हिंदुस्तानी एक्शन. रोहित ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनकी अपकमिंग सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग हो रही है, जिसे रोहित शेट्टी हाथ में कैमरा लिए खुद कर रहे हैं.
इस वीडियो में 90 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को 47 साल की उम्र में फुल एक्शन मोड में देखा जा रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि शिल्पा कैसे गुंडों को एक-एक कर ढेर कर रही है. वहीं, अगले ही पल वीडियो में सीरीज के एक और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी बदमाशों को धूल चटाते नजर आ रहे हैं.