दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Singham Again में लेडी सिंघम बनेंगी दीपिका पादुकोण, रोहित शेट्टी ने किया कंफर्म - Singham Again

एक्शन फिल्मों के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म 'सिघंम अगेन' के लिए दीपिका पादुकोण को लेडी कॉप का किरदार कंफर्म कर दिया है.

सिघंम अगेन
सिघंम अगेन

By

Published : Dec 8, 2022, 2:26 PM IST

Updated : Dec 8, 2022, 2:35 PM IST

हैदराबाद : एक्शन फिल्मों के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म 'सिघंम' फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट की तैयारी कर ली है. हाल ही में रोहित ने 'सिंघम अगेन' या 'सिंघम 3' का एलान कर फैंस के चेहरे पर खुशी लाने का काम किया था. अजय देवगन स्टारर फिल्म में अब दीपिका पादुकोण की एंट्री हो गई है. जी हां, रोहित शेट्टी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सर्कस' के पहले गाने 'करंट लगा रे' की लॉन्चिंग पर दीपिका पादुकोण को फिल्म 'सिंघम अगेन' के लिए लेडी बतौर लेडी कॉप चुनने का एलान किया है. मुंबई में हुए इस सॉन्ग लॉन्चिंग इवेंट में दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी संग पहुंची थीं.

अब दीपिका पादुकोण डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म में एक्शन अवतार में नजर आएंगी. अजय देवगन फिल्म 'भोला' की शूटिंग पूरी करने के बाद इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि सिंघम अगेन की शूटिंग अजय अपने अगले निर्देशन 'भोला' को पूरा करने के बाद शुरू करेंगे.

रणवीर-दीपिका का डांस लगेगा 'करंट'

बॉलीवुड के दो टैलेंट्ड स्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण फिल्म सेक्टर में हर चीज में माहिर हैं. चाहे एक्टिंग हो या डांस दोनों ही शानदार हैं. अब फिल्म 'सर्कस' के नए और पहले गाने 'करंट लगा रे' में बॉलीवुड की इस सुपरहिट जोड़ी ने अपने डांस से फैंस को करंट लगाने का काम किया है. इस गाने में दीपिका और रणवीर के लटके-झटके देख किसी का भी मन नाचने को उठेगा.

सॉन्ग 'करंट लगा रे' को बनाने में कई लोगों ने मेहनत की है. सबसे इस गाने को लीजो जियॉर्ज और डीजे चेतस ने संगीत दिया है. नकाश अजीज, धवनी भानुशाली, जोनिथा गांधी और लिजो जियॉर्ज ने इस गाने को अपनी आवाज दी है. गाने के बोल मशहूर गीतकार कुमार ने लिखे हैं. गाने में सुनाई देने वाला तमिल रैप विवेक हरिहरन ने गाया है, जिसके बोल लिखे हैं तमिल गानों के गीतकार हरी ने.

कैसा था ट्रेलर?

फिल्म 'सर्कस' का 3.38 मिनट का ट्रेलर कन्फ्यूजन भरा है. पूरे ट्रेलर में रणवीर सिंह का डबल रोल सभी किरदारों को परेशान करता नजर आ रहा है. ट्रेलर को काफी सजाया है इसमें 60 के दशक का नजारा भी देखने को मिल रहा है. ट्रेलर में कलाकारों की इतनी भीड़ देखने को मिल रही है कि इस देखने के बाद एक ही शब्द मुंह से निकलता है यह फैमिली है या सर्कस. पूरे ट्रेलर में 'करंट लगा' गाना बैकग्राउंड में बज रहा है.

ये भी पढे़ं : MMS वाली अंजलि अरोड़ा समेत 2022 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये सेलेब्स, यहां देखें पूरी लिस्ट

Last Updated : Dec 8, 2022, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details