दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Rohanpreet Neha Kakkar : Valentine's Day पर रोहनप्रीत ने नेहा को गिफ्ट किया स्पेशल रोमांटिक गाना - रोहनप्रीत गम खुशियां गाना

अपने वैलेंटाइन डे को और भी खास बनाने के लिए सिंगर रोहनप्रीत सिंह ने अपनी पत्नी नेहा कक्कड़ को एक रोमांटिक गाना गिफ्ट किया है. यह गाना 3 फरवरी को रिलीज होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 10, 2023, 6:45 AM IST

Updated : Feb 10, 2023, 9:29 AM IST

मुंबई: मशहूर सिंगर रोहनप्रीत सिंह ने अपने वैलेंटाइन डे को और भी खास बनाने के लिए अपनी पत्नी व सिंगर नेहा कक्कड़ को एक रोमांटिक गाना 'गम खुशियां' गिफ्ट के रूप में दिया है. यह गाना 13 फरवरी को रिलीज होगा. इस गाने को अरिजीत सिंह और नेहा कक्कड़ ने गाया है. इसे रोहनप्रीत सिंह ने विशेष रूप से पत्नी नेहा के लिए बनाया है.

रोहनप्रीत ने अपने अपकमिंग सॉन्ग का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'ओल्ड-स्कूल रोमांस, कभी भी पुराना नहीं होता, है ना? गम खुशिया 13 फरवरी 2023 को रिलीज हो रही है.' वहीं नेहा ने भी 'गम खुशियां' का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'मॉर्डन समय का रोमांस, क्या? हम अभी भी पुराने स्कूल में विश्वास करते हैं. 'गम खुशियां' 13 फरवरी 2023 को रिलीज हो रही है. देखते रहिए.'

नेहा के लिए गाने पर काम करने के बारे में बात करते हुए रोहनप्रीत ने कहा, 'चूंकि मैं वैलेंटाइन डे पर नेहा को एक बहुत ही खास और अनोखा गिफ्ट देना चाहता था, इसलिए मैंने इस गाने पर काफी पहले से काम करना शुरू कर दिया था. यह नेहा के लिए मेरा गिफ्ट था इसलिए यह सही होना ही था, 2022 के क्रिसमस के दौरान मैंने गाने पर काम करना शुरू कर दिया. मैं चाहता था कि वह इस गाने का हिस्सा बने, इसलिए मुझे उनको इस बारे में बताना पड़ा, नेहा की प्रतिक्रिया देखने लायक थी.' टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत इस गाने को आदिल शेख ने डायरेक्ट किया है. वहीं राणा सोतल ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं.

(इनपुट- आईएएनएस)

यह भी पढ़ें:नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत को दिया ये बड़ा सरप्राइज, वीडियो देख फैंस भी हुए शॉक्ड

Last Updated : Feb 10, 2023, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details