मुंबई: मशहूर सिंगर रोहनप्रीत सिंह ने अपने वैलेंटाइन डे को और भी खास बनाने के लिए अपनी पत्नी व सिंगर नेहा कक्कड़ को एक रोमांटिक गाना 'गम खुशियां' गिफ्ट के रूप में दिया है. यह गाना 13 फरवरी को रिलीज होगा. इस गाने को अरिजीत सिंह और नेहा कक्कड़ ने गाया है. इसे रोहनप्रीत सिंह ने विशेष रूप से पत्नी नेहा के लिए बनाया है.
रोहनप्रीत ने अपने अपकमिंग सॉन्ग का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'ओल्ड-स्कूल रोमांस, कभी भी पुराना नहीं होता, है ना? गम खुशिया 13 फरवरी 2023 को रिलीज हो रही है.' वहीं नेहा ने भी 'गम खुशियां' का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'मॉर्डन समय का रोमांस, क्या? हम अभी भी पुराने स्कूल में विश्वास करते हैं. 'गम खुशियां' 13 फरवरी 2023 को रिलीज हो रही है. देखते रहिए.'