दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

RRKPK : 'रॉकी' और 'रानी' कोलकाता रवाना, रणवीर-आलिया लॉन्च करेंगे गाना 'ढिंढाेरा बाजे रे'

RRKPK : रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की प्रमोशन के लिए कोलकाता निकले हैं और वहां यह जोड़ी फिल्म का गाना ढिंढोरा बाजे रे लॉन्च करने वाले हैं.

RRKPK
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट

By

Published : Jul 24, 2023, 11:11 AM IST

Updated : Jul 24, 2023, 11:23 AM IST

हैदराबाद : रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म की रिलीज में अब बस तीन दिन बचे हैं. ऐसे में करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की स्टार कास्ट रणवीर और आलिया देश के अलग-अलग शहरों में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंच रहे हैं. मुंबई, अहमदाबाद, कानपुर और बरेली के बाद करण जौहर के रॉकी और रानी अब कोलकाता पहुंचे हैं. रणवीर और आलिया कोलकाता में फिल्म का गाना 'ढिंढोरा बाजे रे' रिलीज करेंगे. अब रणवीर और आलिया के फैंस को उनकी फिल्म के इस सॉन्ग का बेसब्री से इंतजार है.

ऑल ब्लैक लुक में दिखे रॉकी और रानी

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट आज 24 जुलाई की सुबह-सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर कोलकाता रवाना होते वक्त स्पॉट हुए हैं. रणवीर और आलिया दोनों ही ऑल ब्लैक लुक में डैशिंग लग रहे थे. रणवीर ने ब्लैक टी-शर्ट पर लॉन्ग जैकेट के साथ ब्लैक पैंट और नीचे पैरों में रेड स्लीपर पहनी हुई थी. साथ ही रॉकी ने सनग्लासेस, फेस मास्क भी लगाया हुआ था और गले में सिल्वर चैन डाली हुई थी.

रानी उर्फ आलिया ने बैगी जींस पर टैंक टॉप और ब्लैक शर्ट पहनी हुई थी. आलिया यहां अपने नो-मेकअप लुक में डैशिंग लग रही थीं. आलिया ने आंखों काला चश्मा चढ़ाया हुआ और पैरों में सिल्वर कलर स्लीपर पहनी हुई थी. वहीं, अपनी-अपनी कार से एयरपोर्ट पर पहुंचे.

सॉन्ग ढिंढोरा बाजे रे के बारे में

वहीं, कोलकाता में रणवीर-आलिया फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का एक और गाना ढिंढोरा बाजे रे रिलीज करने वाले हैं. फिल्म से तीन गाने तुम क्या मिले, व्हाट झुमका और वे कमलिया रिलीज हो चुके हैं. इस ढिंढोरा बाजे को प्रीतम ने कंपोज किया है और इस अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है. वहीं, दर्शन रावल और भूमि त्रिवेदी इस गाने को गाया है. यह गाना दुर्जा पूजा पर बेस्ड है. इसमें रणवीर और आलिया ट्रेडिशनल कॉस्ट्यूम में नजर आएंगे. वहीं कहा जा रहा है कि इस गाने में कई स्टार्स भी नजर आ सकते हैं.

ये भी पढे़ं : WATCH : 'व्हाट झुमका' पर रणवीर सिंह-आलिया भट्ट ने मिलकर बनाई मजेदार रील, करण जौहर हुए शॉक्ड
Last Updated : Jul 24, 2023, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details