हैदराबाद : रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म की रिलीज में अब बस तीन दिन बचे हैं. ऐसे में करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की स्टार कास्ट रणवीर और आलिया देश के अलग-अलग शहरों में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंच रहे हैं. मुंबई, अहमदाबाद, कानपुर और बरेली के बाद करण जौहर के रॉकी और रानी अब कोलकाता पहुंचे हैं. रणवीर और आलिया कोलकाता में फिल्म का गाना 'ढिंढोरा बाजे रे' रिलीज करेंगे. अब रणवीर और आलिया के फैंस को उनकी फिल्म के इस सॉन्ग का बेसब्री से इंतजार है.
ऑल ब्लैक लुक में दिखे रॉकी और रानी
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट आज 24 जुलाई की सुबह-सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर कोलकाता रवाना होते वक्त स्पॉट हुए हैं. रणवीर और आलिया दोनों ही ऑल ब्लैक लुक में डैशिंग लग रहे थे. रणवीर ने ब्लैक टी-शर्ट पर लॉन्ग जैकेट के साथ ब्लैक पैंट और नीचे पैरों में रेड स्लीपर पहनी हुई थी. साथ ही रॉकी ने सनग्लासेस, फेस मास्क भी लगाया हुआ था और गले में सिल्वर चैन डाली हुई थी.