हैदराबाद :रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फैमिली ड्रामा फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी आज 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से करण जौहर ने पूरे 6 साल बाद फिल्म निर्देशन में हाथ डाला है. फिल्म ने अब सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म के प्रीमियर और अब सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म को लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है और वो इसे जमकर इन्जॉय कर रहे हैं. दर्शकों के करण जौहर के फिल्म निर्देशन के साथ-साथ गली बॉय की रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की हिट जोड़ी एक बार फिर पसंद आ रही है. आइए जानते हैं आखिर लोगों को कैसी लग रही है रॉकी और रानी की प्रेम कहानी?