मुंबई:आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अभिनीत करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने अपने पहले वीकेंड में भारतीय ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. शुरुआती अनुमान के मुताबिक यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 73.37 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही है. फिल्म को दर्शकों से काफी सारा प्यार मिल रहा है. रॉकी और रानी के लिए उनका ये प्यार ओवरसीज में भी देखने को मिला है, जी हां, यह 2023 की ओवरसीज कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. वहीं, फिल्म अपने रिलीज के दूसरे वीकेंड में एंट्री ले चुकी हैं.
तरण आदर्श ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर एक ट्वीट किया है और लिखा है, 'RRKPK' ओवरसीज: 'पठान' के बाद दूसरी सबसे बड़ी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी. ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दी है. सप्ताह 1: 7.25 मिलियन डॉलर (59.95 करोड़ रुपये). 2023 के रिलीज हिंदी फिल्मों में पहले वीक में ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है. जबकि पहली फिल्म शाहरुख खान की पठान है.'