दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

RRKPK Collection Day 10 : 100 करोड़ी क्लब में हुई 'रॉकी और रानी...' की एंट्री, बॉक्स ऑफिस पर विनर साबित हुई फिल्म - रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी की दूसरी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है. फिल्म ने 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की है.

RRKPK Collection Day 10
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट

By

Published : Aug 7, 2023, 9:29 AM IST

हैदराबाद : फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बॉक्स ऑफिस पर विनर साबित हुई है. फिल्म ने 10वें दिन घरेलू सिनेमाघरों में 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने अपने दूसरे रविवार (6 अगस्त) को बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की. फिल्म ने 10वें दिन की कमाई से बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 7 अगस्त को अपने 11वें दिन में एंटर कर चुकी है. यानि फिल्म अपने दूसरे मंडे टेस्ट में कितना रंग दिखाएगी इसका इंतजार रहेगा.

10वें दिन कितनी हुई कमाई

रणवीर और आलिया की हिट जोड़ी की दूसरी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी दर्शकों को भा रही है. ऐसे में 10वें दिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ने 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे हैं. फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 73.33 करोड़ का कारोबार कियाथा और वहीं, अपने दूसरे वीकेंड में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ा कमाई की. फिल्म ने बीते शनिवार (9वें दिन) 11.50 करोड़ का बिजेनस किया और वहीं फिल्म ने 10वें दिन यानि रविवार को 13.50 करोड़ का कारोबार कर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली.

फिल्म का कुल कलेक्शन

10वें दिन की बंपर कमाई से फिल्म का कुल कलेक्शन 105.08 करोड़ रुपये हो गया है. अब देखना होगा तीन दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही फिल्म गदर 2 और ओएमजी 2 के आगे रॉकी और रानी की प्रेम कहानी कितनी हिट साबित होती है.

ये भी पढ़ें : RRKPK Collection Day 9: 100 करोड़ के करीब 'रॉकी और रानी...', जानें 9वें दिन कितनी हुई कमाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details