दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Oppenheimer-Rocky Aur Rani: बॉक्‍स ऑफिस पर 'ओपनहाइमर' से पिछड़ी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', जानें दोनों फिल्मों का Total कलेक्शन - रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का टोटल कलेक्शन

ओपेनहाइमर को लेकर भारत में काफी विवाद हुए, इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को पछाड़ दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 31, 2023, 10:53 PM IST

नई दिल्‍ली:शायद पहली बार बिना किसी सुपरहीरो फैंटेसी के किसी हॉलीवुड फिल्‍म ने देश के बॉक्‍स ऑफिस पर किसी मल्‍टी स्‍टारर बॉलीवुड मूवी के मुकाबले ज्‍यादा कमाई की है, वह भी तब जब इस बॉलीवुड फिल्‍म के साथ करण जौहर सात साल बाद निर्देशक के रूप में वापसी कर रहे हैं. एटम बम का आविष्‍कार करने वाले मैनहैटन प्रोजेक्‍ट और इसके मुखिया जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमरकी दुविधा पर आधारित क्रिस्‍टोफर नोलान की फिल्‍म 'ओपेनहाइमर' ने रिलीज वाले वीकेंड पर कमाई के मामले में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को पीछे छोड़ दिया है.

माना जा रहा था कि ओपेनहाइमर से जुड़े विवाद के कारण फिल्‍म भारत में उतनी सफल नहीं हो सकेगी. लेकिन इसके विपरीत, 'बॉलीवुडमूवीजडॉटकॉम' के अनुसार, फिल्‍म ने देश में रिलीज के दिन शुक्रवार को 13.5 करोड़ रुपये, उसके बाद शनिवार को 16.5 करोड़ रुपये और रविवार को 17.25 करोड़ रुपये की कमाई की. इस प्रकार इसकी कुल कमाई 47.25 करोड़ रुपये रही. अमेरिका से बाहर ब्रिटेन के बाद ओपेनहाइमर की सबसे ज्‍यादा कमाई भारत में हुई है. पहले 10 दिन में फिल्‍म 91.05 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

ओपेनहाइमर देश में कुल 1,200 स्‍क्रीन पर चल रही है. वहीं 3,200 स्‍क्रीन पर रिलीज होने वाली 'रॉकी और रानी' ने पहले दिन शुक्रवार को 9.5 करोड़ रुपये, शनिवार को 14.5 करोड़ रुपये और रविवार को 15 करोड़ रुपये की कमाई की. इस प्रकार कुल मिलाकर इसकी कमाई 39 करोड़ रुपये रही. हालांकि फिल्‍म के निर्माताओं का दावा है कि 'रॉकी और रानी' पहले तीन दिन में 45.81 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर चुकी है. इसके बावजूद यह ओपेनहाइमर से पीछे है. ओपेनहाइमर स्‍पष्‍ट रूप से भारत में 100 करोड़ रुपये के क्‍लब में शामिल होने की राह पर है.

(आईएएनएस)

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details