दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

RARKPK: 'वेलकम टू कोलकाता रॉकी और रानी', कोलकाता में कुछ यूं हुआ आलिया भट्ट और रणवीर सिंह का स्वागत - रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का प्रमोशन

उत्तर प्रदेश के बाद, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अपनी आगामी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रमोशन के लिए कोलकाता में हैं. प्रोडक्शन हाउस ने दोनों स्टार का एक क्लिप साझा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 24, 2023, 6:09 PM IST

मुंबई: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. हाल ही में दोनों स्टार उत्तर प्रदेश पहुंचे, जहां वे बरेली के झुमका चौक पर अपने फिल्म का प्रमोशन किया. इस दौरान दोनों 'व्हाट झुमका' पर ठुमका लगाते दिखें. यूपी के बाद, अब आलिया और रणवीर कोलकाता पहुंच गए हैं. यहां कोलकाता ने आलिया-रणवीर का शानदार तरीके से स्वागत किया है.

धर्मा प्रोडक्शन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'रॉकी' और 'रानी' का एक क्लिप शेयर किया है और फिल्म के एडवांस टिकट बुकिंग की जानकारी दी है. वीडियो में आलिया को रेड और पिंक कॉम्बिनेशन कलर की साड़ी में देखा जा सकता है, वहीं व्हाइट और ब्लैक पैंट में रणवीर सिंह काफी डैपर लग रहे हैं. दोनों स्टार को कोलकाता के टैक्सी से बने दिल के अंदर देखा जा सकता है. इस दिल के अंदर लिखा है, 'वेलकम टू कोलकाता रॉकी और रानी'. मेकर ने इस पल को अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा है, 'हमारा दिल आपके पास है. आपके प्यार चारों ओर फैला हुआ है. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इस शुक्रवार सिनेमाघरों में.'

मेकर्स ने 24 जुलाई को 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का चौथा गाना 'ढिंढोरा बाजे रे' रिलीज किया है. गाने में रॉकी और रानी अपने फैमिली के सामने ढिंढारा बजाते दिखें. रेड थीम के साथ रिलीज हुए फिल्म के नए गाने को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. आलिया और रणवीर फैमिली ड्रामा फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

Dhindhora Baje Re Song OUT : सॉन्ग 'ढिंढोरा बाजे रे रिलीज', 'रॉकी' और 'रानी' ने फैमिली के सामने बजाया अपने प्यार का डंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details