मुंबई: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अपनी अगली रिलीज 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए तैयार हैं. 'रॉकी' और 'रानी' ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पहुंचे, जहां इस जोड़ी ने जिले के फेमस झुमका चौक पर अपने रंगीन अवतार के साथ सुर्खियों को अपनी ओर मोड़ लिया है. अब, दोनों स्टार्स की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है और लिखा गया, 'रॉकी को आखिरकार बरेली में रानी का झुमका मिल गया. शानदार स्वागत के लिए आप सभी का धन्यवाद, इसे कहते है आइकोनिक. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' , करण जौहर की 25वीं एनिवर्सरी पर बनी फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में.'
वीडियो में 'गली बॉय' स्टार्स बीते शनिवार को बरेली पहुंचे. हाथों में हाथ डाले हाई ये जोड़ी सिक्योरिटी के बीच वॉक करते दिखे. इस दौरान उनका गाना 'व्हाट झुमका' बैकग्राउंड में बज रहा था, जिससे माहौल में जान डाल दी. आलिया ने इस मौके के लिए अपने किरदार रानी का जिक्र किया, जो फिल्म में शानदार साड़ियां पहनती दिखेंगी. बरेली में प्रमोशन के लिए उन्होंने एक खूबसूरत येलो कर की साड़ी को चुनी और कम से कम मेकअप के साथ अपने लुक को बेहतर बनाया. दूसरी ओर, रणवीर ने अपने डैपर लुक से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.वह ऑल ब्लैक आउटफिट में काफी अट्रैक्टिव लग रहे थे. उनके कूल हेयरस्टाइल ने उनके स्टाइल को और बढ़ा दिया.