दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

RARKPK: झुमका चौक पर 'रानी' और 'रॉकी' का ग्लैमरस अवतार, एक झलक पाने के लिए फैंस हुए बेताब - Alia Bhatt

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रमोशन में व्यस्त है. हाल ही में स्टार्स उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पहुंचे. आइए आपको दिखाते है एक झलक...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 23, 2023, 9:48 AM IST

Updated : Jul 23, 2023, 10:04 AM IST

मुंबई: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अपनी अगली रिलीज 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए तैयार हैं. 'रॉकी' और 'रानी' ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पहुंचे, जहां इस जोड़ी ने जिले के फेमस झुमका चौक पर अपने रंगीन अवतार के साथ सुर्खियों को अपनी ओर मोड़ लिया है. अब, दोनों स्टार्स की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है और लिखा गया, 'रॉकी को आखिरकार बरेली में रानी का झुमका मिल गया. शानदार स्वागत के लिए आप सभी का धन्यवाद, इसे कहते है आइकोनिक. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' , करण जौहर की 25वीं एनिवर्सरी पर बनी फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में.'

वीडियो में 'गली बॉय' स्टार्स बीते शनिवार को बरेली पहुंचे. हाथों में हाथ डाले हाई ये जोड़ी सिक्योरिटी के बीच वॉक करते दिखे. इस दौरान उनका गाना 'व्हाट झुमका' बैकग्राउंड में बज रहा था, जिससे माहौल में जान डाल दी. आलिया ने इस मौके के लिए अपने किरदार रानी का जिक्र किया, जो फिल्म में शानदार साड़ियां पहनती दिखेंगी. बरेली में प्रमोशन के लिए उन्होंने एक खूबसूरत येलो कर की साड़ी को चुनी और कम से कम मेकअप के साथ अपने लुक को बेहतर बनाया. दूसरी ओर, रणवीर ने अपने डैपर लुक से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.वह ऑल ब्लैक आउटफिट में काफी अट्रैक्टिव लग रहे थे. उनके कूल हेयरस्टाइल ने उनके स्टाइल को और बढ़ा दिया.

एक ट्विटर यूजर ने आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'आज बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और मेरे भाई रणवीर सिंह, जिन्होंने बॉलीवुड में जान डाल दी है, ने बरेली में एंट्री किया और बरेली का गौरव बढ़ाया. झुमका भाई तू बकाई ग्रेट है.'

आलिया भट्ट और रणवीर की फिल्म, जिसमें जया बच्चन, धर्मेंद्र शबाना आजमी समेत कई दिग्गज कलाकार एक साथ नजर आएंगे, 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 23, 2023, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details