दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

OSCAR 2024: 'रॉकी और रानी...' और कपिल शर्मा की 'ज्विगाटो' की ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री!, पढ़ें डिटेल.. - आस्कर 2024 कमिटी इन चैन्नई

OSCAR AWARDS 2024: इस साल ऑस्कर अवॉर्ड में दो फिल्मों 'आरआरआर' और 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' को पुरुस्कार मिलने के बाद भारत काफी गर्व महसूस कर रहा हैं. वहीं ऑस्कर 2024 की तैयारियां भी शुरु हो गई है जिसके लिए 20 सितंबर को चैन्नई में कमिटी ने फिल्मों की स्क्रीनिंग की. जल्द इसका अनाउंसमेंट होने की उम्मीद है.

OSCAR 2024
ऑस्कर 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 1:54 PM IST

मुंबई:भारत की ऑफिशयल ऑस्कर एंट्री के लिए फिल्म के सिलेक्शन की प्रोसेस शुरु हो गई है. 'बालागम', 'द केरला स्टोरी', 'ज्विगाटो' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जैसी फिल्में सिलेक्शन की दौड़ में हैं. एसएस राजामौली की 'आरआरआर' ने ऑस्कर में बड़ी जीत हासिल करने के बाद, भारत ने अकादमी पुरस्कार 2024 में अपनी ऑफिशियल एंट्री पाने की प्रोसेस शुरु कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'बालागम', 'द केरल स्टोरी', 'ज़्विगाटो' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' रेस में है. ऑस्कर कमिटी ने चेन्नई में कई स्क्रीनिंग के माध्यम से अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और अगले सप्ताह तक इसका अनाउंसमेंट होने की उम्मीद है.

'आरआरआर' और गुनीत मोंगा की 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' जैसी फिल्मों के अकादमी पुरस्कार 2023 में बड़ी जीत हासिल करने के बाद यह साल भारतीय सिनेमा के लिए काफी दिलचस्प रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म मेकर गिरीश कसारवल्ली की अध्यक्षता में 17 सदस्यीय समिति बनाई गई है. चेन्नई में स्क्रीनिंग के दौरान सभी एंट्री का रिव्यू किया गया. कमिटी को पूरे भारत से 22 से ज्यादा एंट्री प्राप्त हुई हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो 'कुछ फिल्में, जिन्हें ऑस्कर सिलेक्शन के लिए फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया को भेजा गया है, उनमें अनंत महादेवन की द स्टोरीटेलर (हिंदी), म्यूजिक स्कूल (हिंदी), मिसेज जैसे नाम शामिल हैं. चटर्जी बनाम नॉर्वे (हिंदी), 12वीं फेल (हिंदी), विदुथलाई भाग 1 (तमिल), घूमर (हिंदी), और दशहरा (तेलुगु) का नाम भी इस लिस्ट में है. 20 सितंबर से चेन्नई में स्क्रीनिंग शुरू हो गई है, इसलिए इस महीने के अंत तक अनाउंसमेंट होने की उम्मीद है.

13 मार्च को हुआ 95वां अकादमी पुरस्कार भारत के लिए गर्व का पल था क्योंकि इसकी एक नहीं बल्कि दो फिल्मों ने बड़ी जीत हासिल की थी. एसएस राजामौली के 'आरआरआर' गाने 'नातू नातू' ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग और कार्तिकी गोंसाल्वेस और गुनीत मोंगा के 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' ने डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट का ऑस्कर जीता. दीपिका पादुकोण ऑस्कर 2023 में एमिली ब्लंट, सैमुअल एल जैक्सन, ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन, जेनेल मोने, ज़ो सलदाना, जेनिफर कोनेली, रिज़ अहमद और मेलिसा मैक्कार्थी के साथ प्रेजेंटर्स में से एक थीं.

यह भी पढे़ं:

ABOUT THE AUTHOR

...view details