मुंबई:भारत की ऑफिशयल ऑस्कर एंट्री के लिए फिल्म के सिलेक्शन की प्रोसेस शुरु हो गई है. 'बालागम', 'द केरला स्टोरी', 'ज्विगाटो' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जैसी फिल्में सिलेक्शन की दौड़ में हैं. एसएस राजामौली की 'आरआरआर' ने ऑस्कर में बड़ी जीत हासिल करने के बाद, भारत ने अकादमी पुरस्कार 2024 में अपनी ऑफिशियल एंट्री पाने की प्रोसेस शुरु कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'बालागम', 'द केरल स्टोरी', 'ज़्विगाटो' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' रेस में है. ऑस्कर कमिटी ने चेन्नई में कई स्क्रीनिंग के माध्यम से अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और अगले सप्ताह तक इसका अनाउंसमेंट होने की उम्मीद है.
'आरआरआर' और गुनीत मोंगा की 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' जैसी फिल्मों के अकादमी पुरस्कार 2023 में बड़ी जीत हासिल करने के बाद यह साल भारतीय सिनेमा के लिए काफी दिलचस्प रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म मेकर गिरीश कसारवल्ली की अध्यक्षता में 17 सदस्यीय समिति बनाई गई है. चेन्नई में स्क्रीनिंग के दौरान सभी एंट्री का रिव्यू किया गया. कमिटी को पूरे भारत से 22 से ज्यादा एंट्री प्राप्त हुई हैं.