दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

HBD Genelia Dsouza : पत्नी जेनेलिया डिसूजा के बर्थडे पर रितेश देशमुख ने लिखा Adorable नोट, पढ़कर पिघल जाएगा दिल - Genelia Dsouza Birthday

HBD Genelia Dsouza : रितेश देशमुख ने अपनी स्टार वाइफ जेनेलिया डिसूजा के बर्थडे पर खूब प्यार लुटाया है. एक्टर ने पत्नी के नाम एक ऐसा पोस्ट लिखा है, जिसे पढ़ने के बाद कोई भी अपने पार्टनर के लिए ऐसा करना चाहेगा.

HBD Genelia Dsouza
रितेश देशमुख

By

Published : Aug 5, 2023, 2:24 PM IST

Updated : Aug 5, 2023, 2:30 PM IST

मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक्टर रितेश देशमुख की स्टार वाइफ जेनेलिया डिसूजा के लिए आज 5 अगस्त का दिन बेहद खास है. जेनेलिया 5 अगस्त को अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस विशेज की भरमार लगी हुई है. जेनेलिया को सेलेब्स और फैंस के साथ-साथ खास यार-दोस्तों की बधाईयों का सिलसिला लगा हुआ है. इस बीच जेनेलिया को उनके स्टार हसबैंड रितेश देशमुख ने भी बर्थडे विश किया है. रितेश ने स्टार वाइफ को बर्थडे विश कर एक खूबसूरत तस्वीर भी साझा की है. इस तस्वीर में रितेश और जेनेलिया के बीच प्यार और मस्ती साफ झलक रही है.

पत्नी के नाम रितेश का Adorable नोट

रितेश ने पत्नी जेनेलिया से संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे सबसे आलोचक, मेरे सपोर्टर, पार्टनर इन क्राइम, मेरे सबसे बड़ी चीयरलीडर, मेरी लाइफ लाइन, मेरा सबकुछ, आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, मेरे जीवन को शानदार बनाने के लिए धन्यवाद, मेरे स्थिर बने रहने के लिए धन्यवाद.. मेरी रियलिटी, माझी बाइको.. माझी वेद !!! मैं तुमसे प्यार करता हूं, हैप्पी बर्थडे जेनेलिया.

बता दें, कपल के फैंस भी अब जेनेलिया को उनके बर्थडे पर बधाई दे रहे हैं. बता दें, रितेश और जेनेलिया ने लंबी रिलेशनशिप के बाद साल 2012 में शादी रचाई थी. इस शादी से कपल को दो खूबसरत बच्चे भी हैं. वहीं, रितेश और जेनेलिया को लंबे अरसे बाद फिल्म 'वेद' (2022) से एक साथ देखा गया था.

ये भी पढे़ं : Riteish-Genelia Children : रितेश-जेनेलिया के बच्चों ने पैपराजी को सामने देख जोड़ा हाथ, गदगद फैंस बोले- वाह क्या संस्कार हैं
Last Updated : Aug 5, 2023, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details