मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री में स्टारकिड्स की एक अलग ही चमक होती है. ऐसे में कुछ एक्टर्स के बच्चे शर्मीले तो कुछ के नकचढ़े भी हैं. अक्सर ये स्टार किड्स पैपराजी की कैमरे में कैद हो जाते हैं. ऐसे में एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया के बच्चों का एक खूबसूरत और फैंस को बेहद पसंद आने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बात दरअसल संस्कार की हो रही है, जहां दोनों पैपराजी के साथ बेहद अच्छा व्यवहार करते नजर आ रहे हैं. एक्टर्स के दोनों ही बेटों की जमकर तारीफ हो रही है.
पैपराजी को देख बच्चों ने जोड़े हाथ:बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रितेश-जेनेलिया अपने दोनों बेटों के साथ नजर आ रहे हैं. एयरपोर्ट पर स्पॉट वीडियो फैंस की पसंद क्यों बन गया यहां देखें. दरअसल जैसे ही रितेश और उनकी फैमिली बाहर निकली पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और उनमें से कुछ ने नमस्ते किया. इस पर रितेश और जेनेलिया के साथ ही उनके दोनों बेटों ने भी पैपराजी को बकायदा हाथ जोड़कर नमस्ते किया. पैपराजी के साथ ही एक्टर्स के फैंस भी दोनों की खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं.