दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर बच्चों संग झूमें रितेश देशमुख और जेनेलिया, स्टार फैमिली ने ISRO टीम को दी बधाई - जेनेलिया देशमुख

23 अगस्त को भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक उतरने वाला दुनिया का पहला देश बन गया. इस पल पर बॉलीवुड कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा का क्या प्रतिक्रिया रही, आइए देखते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2023, 11:12 AM IST

मुंबई: 'चंद्रयान 3' बीते बुधवार 23 अगस्त को सफलतापूर्वक चांद की सतह पर पर लैंड कर गया है. इस खास पल को लाइव देखने के लिए पूरे दुनिया की नजर सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनलों तक पर टिकी हुई थी. इस बीच बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुखा और उनकी पत्नी-एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने बच्चों के साथ मून-मिशन को टीवी पर लाइव देखते नजर आ रहे हैं.

रितेश और जेनेलिया अक्सर सोशल मीडिया पर अपने नए-नए पोस्ट शेयर करते रहते हैं. इस प्यारे जोड़ी को फैंस से खूब प्यार मिलता है. इस बीच कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जेनेलिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया है. वीडियो में जेनेलिया अपने पति रितेश और दोनों बच्चों के साथ टीवी पर चंद्रयान-3 लाइव दिख रही हैं. चंद्रयान 3 जैसे ही चांद पर लैंड करने वाला होता है वैसे ही स्टार किड्स उल्टी गिनती काउंट करना शुरू कर देते हैं. मून मिशन सक्सेस होने के बाद पूरा परिवार खुशी से झूम जाता है.

जेनेलिया की इंस्टाग्राम स्टोरी

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है, 'आपके लाइफ टाइम में असाधारण पल को अनुभव करना. चांद पर भारत. इसरो और चंद्रयान 3 की टीम को बधाई.' चंद्रयान 3 के लैंडिंग से पहले रितेश देशमुख ने एक वीडियो साझा किया था. वीडियो में वह इसरो का प्रतिनिधित्व करते दिखे. उन्होंने ब्लू कलर का टी-शर्ट पहना था, जिस पर इसरो लिखा हुआ था. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी'.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details