मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख आज अपना अपना 44वां जन्मदिन (Riteish Deshmukh Birthday) सेलिब्रेट कर रहे हैं. 'हे बेबी' एक्टर ने पिछले 2 दशकों में अपनी कॉमिक टाइमिंग और चंचल आकर्षण से दर्शकों का दिल जीत लिया है. अपने अभूतपूर्व अभिनय के अलावा एक्टर सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहते हैं और पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ इंस्टाग्राम पर मजेदार वीडियो शेयर कर फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं. आइए एक नजर डालते हैं दोनों के बीच साझा किए गए सबसे प्यारे पलों में से 5 पर.
शेयर्ड इस मजेदार वीडियो में जेनेलिया ने (Bollywood cute couple Riteish Genelia ) रितेश के साथ एक चुटकुला साझा किया है, जिसमें 'एक जोड़ा था और पत्नी का व्यवहार बहुत शांत था इतना कहते ही रितेश पहले से ही हंसने लगे और अंत में जेनेलिया का गुस्से वाला लुक और रितेश को इस बात का अहसास कि वह गलत हो गया है, एक बहुत ही भरोसेमंद पति-पत्नी के रिश्ते को मजाकिया अंदाज में दिखाया गया.
दिवाली पर 'धमाल' अभिनेता ने अपनी बाहुबल का प्रदर्शन करते हुए जिम के उपकरण को रस्सी से घसीटा. हालांकि, वीडियो में ट्विस्ट तब आया जब जेनेलिया को भी घसीटते हुए देखा गया, क्योंकि वह नासमझ तरीके से डांस कर रही थीं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'जो आती तो मेरे कंधे तक भी नहीं, पर चढ़ी मेरे सर पर रहती है'.