हैदराबाद :बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी रितेश देशमुखऔर जेनेलिया डिसूजा फिल्मों के अलावा भी अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन करते हैं. कपल आए दिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है और नई तस्वीरों के साथ शॉर्ट वीडियो शेयर फैंस को लोटपोट करता रहता है. रितेश अपनी फिल्मों में शानदार कॉमेडी से भी सबको अपना दिवाना बनाते रहते हैं. कपल टिक-टॉकर की तरह 30 सेकंड का वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस संग साझा करता है.
बॉलीवुड में ऐसे बहुत कम कपल हैं जो अपने फैंस का ऐसे भी मनोरंजन करते हैं. 5 अगस्त यानि आज क्यूटनेस से भरी एक्ट्रेस जेनेलिया का बर्थडे हैं. जेनेलिया आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर हम आपके लिए उन 5 जबरदस्त वीडियो को छांटकर लाए हैं, जिन्हें देखने के बाद आप भी हंसने को मजबूर हो जाएंगे.
बता दें, रितेश देशमुख को इंस्टाग्राम पर 15 मिलियन तो जेनेलिया डिसूजा को 10 मिलियन से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. रितेश-जेनेलिया कुल मिलाकर अपने 25 मिलियन फैंस का 10 सेकंड के वीडियो से लोटपोट करते रहते हैं.
रितेश ज्यादातर वीडियो में पत्नी जेनेलिया का मजाक बनाते दिखते हैं, जिसे देख फैंस की हंसी छूट जाती हैं.