दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Genelia D'Souza B'Day: रितेश-जेनेलिया के 10 सेकंड के ये 5 फनी वीडियो देख हो जाएंगे लोटपोट - रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा जन्मदिन

Genelia D'Souza Birthday: बॉलीवुड के शानदार एक्टर रितेश देशमुख की पत्नी और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर देखेंगे रितेश-जेनेलिया के 30 सेकंड के वो पांच मजेदार वीडियो जिन्हें देखने के बाद आप भी लोट-पोट हो जाएंगे.

Etv BharatGenelia D'Souza B'Day
Etv BharatGenelia D'Souza B'Day

By

Published : Aug 5, 2022, 1:07 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी रितेश देशमुखऔर जेनेलिया डिसूजा फिल्मों के अलावा भी अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन करते हैं. कपल आए दिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है और नई तस्वीरों के साथ शॉर्ट वीडियो शेयर फैंस को लोटपोट करता रहता है. रितेश अपनी फिल्मों में शानदार कॉमेडी से भी सबको अपना दिवाना बनाते रहते हैं. कपल टिक-टॉकर की तरह 30 सेकंड का वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस संग साझा करता है.

बॉलीवुड में ऐसे बहुत कम कपल हैं जो अपने फैंस का ऐसे भी मनोरंजन करते हैं. 5 अगस्त यानि आज क्यूटनेस से भरी एक्ट्रेस जेनेलिया का बर्थडे हैं. जेनेलिया आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर हम आपके लिए उन 5 जबरदस्त वीडियो को छांटकर लाए हैं, जिन्हें देखने के बाद आप भी हंसने को मजबूर हो जाएंगे.

बता दें, रितेश देशमुख को इंस्टाग्राम पर 15 मिलियन तो जेनेलिया डिसूजा को 10 मिलियन से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. रितेश-जेनेलिया कुल मिलाकर अपने 25 मिलियन फैंस का 10 सेकंड के वीडियो से लोटपोट करते रहते हैं.

रितेश ज्यादातर वीडियो में पत्नी जेनेलिया का मजाक बनाते दिखते हैं, जिसे देख फैंस की हंसी छूट जाती हैं.

बता दें, रितेश और जेनेलिया की की शादी को 9 साल हो चुके हैं और सोशल मीडिया पर दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिलती है.

खास बात यह है कि रितेश और जेनेलिया ने फिल्म 'तुझे मेरी कसम' (2003) से एक साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

रितेश और जेनेलिया आज भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं. लेकिन कपल अपनी फिल्मों से ज्यादा फैंस को सोशल मीडिया पर गुदगुदाता नजर आता है.

ये भी पढे़ं :Genelia D'Souza B'Day : कैजुअल से एथनिक, हर लुक में टॉप लगती हैं जेनेलिया डिसूजा, देखें तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details