हैदराबाद : बीते साल 30 सितंबर को कन्नड़ सिनेमा से एक छिपे हुए स्टार ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म 'कांतारा' रिलीज हुई थी. फिल्म जब रिलीज हुई थी किसी को इसके बारे में पता तक नहीं था. कांतारा के साथ साउथ से पोन्नियिन सेल्वन-1 और बॉलीवुड से विक्रम वेधा भी रिलीज हुई थी. उस वक्त इन दोनों फिल्मों का शोर था और किसी को कांतारा का 'क' भी नहीं पता था. लेकिन 'कांतारा' ऐसा कमाल कर गई कि हरेक सिनेप्रेमियों के कान में गूंजने लगी. कांतारा की पॉपुलैरिटी दिन ब दिन बढ़ती गई और इसे देखने का वालों की भी संख्या में इजाफा हुआ. ऐसे करते-करते 16 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. लेकिन जिस-जिसने यह कांतारा देखी है उनके साथ एक बड़ा धोखा हो गया है. आइए जानते हैं पूरी सच्चाई.
दर्शकों के साथ हुआ ये धोखा?
फिल्म के डायरेक्टर और लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी के मुताबिक, दर्शकों ने जो कांतारा देखी है, असल में वह फिल्म का दूसरा भाग था, क्यों चौंक गए ना. जी हां, एक्टर का कहना है कि फिल्म का पहला भाग यानि कांतारा प्रीक्वल पर अब तैयारी चल रही है और यह अगले साल रिलीज होगी. अब यह जानने के बाद नहीं लगता है कि आप बेचैन ना हुए हो, क्योंकि आपको फिल्म के पहले पार्ट से पहले दूसरा पार्ट दिखा दिया. अब पहले पार्ट में क्या-क्या होगा इसे देखने के लिए दर्शकों में बेचैनी बढ़ना लाजमी है.
ऋषभ शेट्टी ने बताया सबकुछ