मुंबई:होम्बले फिल्म्स निस्संदेह भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन प्रोडक्शन हाउस में से एक है. इस प्रोडक्शन हाउस ने दर्शकों को दो सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में 'केजीएफ चैप्टर 2' और 'कांतारा' दी हैं. फिल्म कांतारा वह फिल्म है जिसने दर्शकों को एक दिव्य अनुभव दिया है. ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने निर्देशन, प्रदर्शन और संगीत से न केवल फैंस का दिल जीता बल्कि कई प्रतिष्ठिति अवॉर्ड फंक्शन में भी धूम मचाई. चूंकी फिल्म को रिलीज हुए एक साल से अधिक समय हो गया है, फिर भी फिल्म का उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं हाल ही में फिल्म को 'सिल्वर पीकॉक अवार्ड' से सम्मानित किया गया है.
हाल ही में, गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया, जहां कांतारा ने भारतीय सिनेमा के लंबे इतिहास में एक नया अध्याय लिखकर इतिहास रच दिया, क्योंकि फिल्म ने महोत्सव में सिल्वर पीकॉक पुरस्कार जीता. खबर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'यह अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है कि Kantara ने IFFIGoa में पहला सिल्वर पीकॉक अवार्ड जीतकर कन्नड़ सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा है.