मुंबई:फिल्म मेकर और एक्टर ऋषभ शेट्टी अपनी सुपरहिट फिल्म 'कांतारा' की सीक्वल 'कांतारा 2' की शूटिंग दिसंबर में शुरु करेंगे. एक्शन से भरपूर सीक्वल, जिसे ज्यादातर भारत में शूट किया जाएगा पहली फिल्म से भी बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा. फिल्म की शूटिंग अगस्त 2024 तक समाप्त होने की उम्मीद है.
भारत में होगी फिल्म के अधिकतर पार्ट की शूटिंग
ऋषभ शेट्टी की 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'कंतारा' ने देश-विदेश में काफी तारीफ बटोरी थी. अब इसके सीक्वल की शूटिंग दिसंबर में शुरू होने वाली है और इसे अगस्त 2024 तक पूरा करने की योजना है. 'कांतारा 2' के अधिकतर पार्ट की शूटिंग भारत में ही होगी, और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीक्वल में एक्शन पहली फिल्म की तुलना में और अधिक बड़े पैमाने पर होगा. खबरों की मानें तो ऋषभ इसके लिए काफी सख्त फिजिकल ट्रेनिंग ले रहे हैं.