दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा 2' के पूजा मुहूर्त की सामने आई डेट, जानें कब फ्लोर पर आएगी फिल्म - कांतारा की प्रीक्वल कांतारा 2

कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' ने दुनियाभर में अपने यूनिक और जबरदस्त कंटेट के साथ दुनियाभर में हलचल मचा दी थी. जिसके बाद फैंस बेसब्री से 'कांतारा 2' का इंतजार कर रहे हैं. अब फैंस के लिए खुशखबरी है कि इसकी प्रीक्वल फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने जा रही है.

Kantara 2 Muhurat Pooja
कांतारा 2 मुहूर्त पूजा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 8:38 PM IST

मुंबई:सितंबर 2022 में रिलीज हुई ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा ने वर्ल्ड सिनेमा पर अपनी छाप छोड़ी थी. इस फिल्म को हर तरह की ऑडियंस ने पसंद किया था. कांतारा ने एक रीजनल फिल्म होकर भी वर्ल्ड लेवल अपने जबरदस्त कंटेट और परफॉर्मेंस का लोहा मनवाया था. कांतारा की इस ग्रैंड सक्सेस के बाद फैंस कांतारा 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब हाल ही में फिल्म के सेकंड पार्ट को लेकर नया अपडेट सामने आया है. कांतारा 2 की मुहूर्त पूजा की डेट मेकर्स ने अनाउंस कर दी है.

ये है मुहूर्त पूजा की डेट
कांतारा 2 की मुहूर्त पूजा के लिए 27 नवंबर की तारीख सामने आई है. मुहूर्त पूजा के साथ ही फिल्म फ्लोर पर जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के लिए भव्य सेट तैयार किया जा रहा है. कांतारा की यूनिक स्टोरी, परफॉर्मेंस, एडिटिंग और म्यूजिक ने सबका दिल जीत लिया था. इसीलिए 'कांतारा 2' से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं. जिसके लिए ऋषभ शेट्टी के साथ ही फिल्म के मेकर्स भी बहुत मेहनत कर रहे हैं. कांतारा को ऋषभ शेट्टी ने ही लिखा और डायरेक्ट किया था यहां तक कि फिल्म में जबरदस्त लीड रोल भी उनके ही द्वारा निभाया गया था.

'कांतारा' की प्रीक्वल होगी यह फिल्म
रिपोर्ट्स की मानें तो कांतारा 2 एक प्रीक्वल फिल्म होगी, यानि ये कांतारा कि पहले की स्टोरी को बताएगी. 27 नवंबर की मुहूर्त पूजा के बाद फिल्म दिसंबर में फ्लोर पर जाएगी. फिल्म के दूसरे पार्ट में भरपूर एक्शन सीन देखे जा सकते हैं. इसकी शूटिंग तीन चरणों में होगी और 2024 तक इसके खत्म होने की उम्मीद है. फिल्म के अधिकतर सीन भारत में ही शूट किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details