मुंबई :इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार है, जिसका लुत्फ पूरी दुनिया उठाती है. आईपीएल अब अपने 16वें सीजन में हैं और इस सीजन का हर मैच का रोमांच दर्शकों को फुल एंटरटेन कर रहा है. बीते रविवार (9 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया मुकाबला आईपीएल के इतिहास में दर्ज हो चुका है. जब 5 गेंदों में 28 रन बनाने के लिए 5 छक्के जरूरी हो, तो जीत की उम्मीद लगभग खत्म लगती है, लेकिन यह करिश्मा एक ऐसे खिलाड़ी रिंकू सिंह ने कर दिखाया है, जिसका आज से पहले कोई नाम तक नहीं जानता था. बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख की टीम का यह धुंआधार बल्लेबाज रातों-रात क्रिकेट की दुनिया का 'पठान' बन गया है.
सुहाना खान भी हुईं रिंकू की दिवानी
केकेआर को रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाने वाला यह खिलाड़ी अब शाहरुख खान के दिल में बस गया है और शाहरुख ने इसे 'पठान' की पदवी दे दी है. इतना ही नहीं रिंकू सिंह के इन 5 छक्कों की दिवानी तो शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान भी हो गई हैं. क्रिकेट और बॉलीवुड में चारों ओर अगर कोई नाम गूंज रहा है तो वो है रिंकू सिंह.