हैदराबाद : वर्ल्ड फेमस रिंग रेसलर जॉन सीना इन दिनों इंडिया में हैं. हाल ही में एक रेसलिंग इवेंट के लिए वह हैदराबाद पहुंचे थे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. यह पहले से तय था कि जॉन सीना भी इस इवेंट के लिए इंडिया आने वाले हैं. जॉन सीना ने रिंग में आकर अपना पुराना खेल दिखाया. जॉन ने रेसलर सेथ रॉलिंग्स के साथ रिंग में एंट्री ली और लुडविग काइजर व जिओवानी विंकी को हराया. वहीं, सोशल मीडिया पर जॉन सीना का स्वागत, फाइट और एकटर्स संग तस्वीरें सामने आई हैं. जॉन सीना हैदराबाद में दो साउथ एक्टर्स सुपरस्टार विजय और फिल्म कैदी स्टार कार्ती से भी मिले. कार्ती ने जॉन सीना से मिलकर खुशी वयक्त की है और उनके साथ अपनी एक शानदार तस्वीर भी शेयर की है.
Photos : साउथ सुपरस्टार विजय थलापति और कार्थी से मिले वर्ल्डफेमस रेसलर जॉन सीना, तस्वीरें वायरल - John Cena Vijay and Karthi
वर्ल्डफेमस रेसलर जॉन सीना इन दिनों इंडिया में हैं और हैदराबाद में एक रेसलिंग इवेंट में भाग लेने आए हैं. यहां, एक्टर ने साउथ सुपरस्टार विजय और कार्थी से मुलाकात की, जिनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
Published : Sep 9, 2023, 11:31 AM IST
|Updated : Sep 9, 2023, 11:58 AM IST
वहीं, बीते दिन जॉन सीना का भारत में आने पर हैदराबाद एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया था. वहीं, रिंग में जाने से पहले एक्टर विजय और कार्थी की मुलाकात जॉन सीना से हुई. कार्थी ने जॉन सीना संग तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'जॉन सीना से मिलकर बेहद खुश हूं, दयालुता और विनम्रता के लिए धन्यवाद, यह वाकई में बहुत शानदार है कि कैसे पल में इतना स्पेशल फील कराया है, आपको सम्मान'.
बता दें, जॉन सीना का भारत के वर्ल्डफेमस रेसलर खली के साथ ट्विटर पर एक मजेदार वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें खली, जॉन सीना को हिंदी सिखाते दिख रहे है. वहीं, इस इवेंट से रिंग फाइट के भी कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें जॉन सीन को फाइट करते देखा जा रहा है.