दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'पाकिस्तानी कलाकार भगाने से अटैक नहीं होंगे, है कोई गारंटी?', देखें ऋचा चड्ढा का वायरल वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के कलाकारों के पक्ष में बोलती दिख रही हैं. देखें वो वायरल वीडियो.

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा

By

Published : Nov 25, 2022, 2:02 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों को खूब चर्चा में हैं. वजह है एक्ट्रेस का गलवान पर वो आपत्तिजनक ट्वीट, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने देश के शहीद और उनकी शहादत को ठेस पहुंचाई है. ऋचा अपने इस ट्वीट से बी-टाउन से लेकर सोशल मीडिया तक चौतरफा आलोचनाओं का शिकार हो रही हैं. एक्टर अक्षय कुमार समेत कई सेलेब्स ने भी एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर नाराजगी जाहिर की है. इस बीच एक्ट्रेस का ऐसा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के कलाकारों के पक्ष में बोलती नजर आ रही हैं. साथ ही पाकिस्तान में बैन हो रहीं बॉलीवुड फिल्मों पर भी एक्ट्रेस ने कुछ अटपटा बयान दिया है. एक्ट्रेस के इस बयान से सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म 'फुकरे-3' का बॉयकॉट ट्रेंड शुरू हो गया है.

साल 2019 में दिया एक्ट्रेस का बयान

गौरतलब है कि साल 2019 में पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा था. बावजूद इसके भारतीय कलाकार पाकिस्तान जाकर परफॉर्म कर रहे थे. वायरल वीडियो में जब रिपोर्टर ने एक्ट्रेस से इस पर सवाल किया, तो एक्ट्रेस ने मुखर होकर कहा, 'मेरा नजरिया इस पर अलग है, मुझे लगता है कि एक कलाकार हमेशा प्यार और अमन की बातें करता है, मुझे लगता है कि एक कलाकार को इसलिए बैन किया जाता है, क्योंकि दोस्ती करवा सकते हैं, आप जानते हैं ना मैं क्या कहना चा रही हूंं'.

हमले नहीं होंगे, है कोई गारंटी- ऋचा ने कहा

अब इसी वायरल वीडियो में ऋचा का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर एक और बयान वायरल हो रहा है, जिसमें ऋचा कह रही हैं, 'अगर पाकिस्तान के कलाकारों को भारत से भगाकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि हमले नहीं होंगे तो बैन कर दीजिए, क्या कोई दे सकता है गारंटी?. अब एक्ट्रेस का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एक्ट्रेस की फिल्म का बॉयकॉट

ऋचा के गलवान वाले ट्वीट और इस वायरल वीडियो से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है. हालांकि, एक्ट्रेस ने अपनी गलती मानते हुए सोशल मीडिया पर माफी भी मांग ली है. इस बीच यूजर्स का कहना है कि ऋचा को सही तरीके से माफी मांगनी चाहिए. ऐसे में यूजर्स एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म 'फुकरे-3' का जमकर विरोध कर रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर 'बॉयकॉट फुकरे 3' तेजी से ट्रेंड कर रहा है.

ऋचा चड्ढा का विवादित ट्वीट

जानें क्या है पूरा मामला?

यह पूरा मामला एक्ट्रेस के उस आपत्तिजक ट्वीट से शुरू हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान (भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेने के आदेश को पूरा करने के लिए तैयार हैं, हम सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं, हम जल्द ही ऑपरेशन पूरा करेंगे) पर 'गलवान हाय कर रहा है' लिखा था. एक्ट्रेस के इस ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूटा और एक्ट्रेस को खूब खरी-खरी सुनाई. एक्ट्रेस पर देश के शहीदों की शहादत का अपमान करने और उनका मजाक उड़ाने तक का आरोप लग रहा है.

ऋचा चड्ढा का फिल्म वर्कफ्रंट

बता दें, 35 वर्षीय बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने साल 2008 में फिल्म 'ओए लक्की-लक्की ओए' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर-1' से उन्हें पहचान मिली थी. साल 2013 में ऋचा को कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'फुकरे' में देखा गया, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी. अपने 14 साल के फिल्मी करियर में ऋचा ने 25 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है. उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' और 'फुकरे-3' शामिल हैं.

ऋचा चड्ढा की शादी की फोटो

ऋचा चड्डा की पर्सनल लाइफ

ऋचा चड्डा ने बीती 4 अक्टूबर को बॉयफ्रेंड और एक्टर अली फजल से राजधानी दिल्ली निकाह किया है. बता दें, ऋचा दिल्ली की रहने वाली हैं. दोनों की मुलाकात फिल्म 'फुकरे' के सेट पर हुई थी और तब से दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे थे. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण बार-बार लगे लॉकडाउन की वजह से कपल की शादी बार-बार पोस्टपोन होती रही थी.

ये भी पढे़ं : ऋचा चड्ढा के गलवान ट्वीट से अक्षय कुमार भी हुए नाराज, बोले- 'वो हैं तो हम हैं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details