हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों को खूब चर्चा में हैं. वजह है एक्ट्रेस का गलवान पर वो आपत्तिजनक ट्वीट, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने देश के शहीद और उनकी शहादत को ठेस पहुंचाई है. ऋचा अपने इस ट्वीट से बी-टाउन से लेकर सोशल मीडिया तक चौतरफा आलोचनाओं का शिकार हो रही हैं. एक्टर अक्षय कुमार समेत कई सेलेब्स ने भी एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर नाराजगी जाहिर की है. इस बीच एक्ट्रेस का ऐसा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के कलाकारों के पक्ष में बोलती नजर आ रही हैं. साथ ही पाकिस्तान में बैन हो रहीं बॉलीवुड फिल्मों पर भी एक्ट्रेस ने कुछ अटपटा बयान दिया है. एक्ट्रेस के इस बयान से सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म 'फुकरे-3' का बॉयकॉट ट्रेंड शुरू हो गया है.
साल 2019 में दिया एक्ट्रेस का बयान
गौरतलब है कि साल 2019 में पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा था. बावजूद इसके भारतीय कलाकार पाकिस्तान जाकर परफॉर्म कर रहे थे. वायरल वीडियो में जब रिपोर्टर ने एक्ट्रेस से इस पर सवाल किया, तो एक्ट्रेस ने मुखर होकर कहा, 'मेरा नजरिया इस पर अलग है, मुझे लगता है कि एक कलाकार हमेशा प्यार और अमन की बातें करता है, मुझे लगता है कि एक कलाकार को इसलिए बैन किया जाता है, क्योंकि दोस्ती करवा सकते हैं, आप जानते हैं ना मैं क्या कहना चा रही हूंं'.
हमले नहीं होंगे, है कोई गारंटी- ऋचा ने कहा
अब इसी वायरल वीडियो में ऋचा का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर एक और बयान वायरल हो रहा है, जिसमें ऋचा कह रही हैं, 'अगर पाकिस्तान के कलाकारों को भारत से भगाकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि हमले नहीं होंगे तो बैन कर दीजिए, क्या कोई दे सकता है गारंटी?. अब एक्ट्रेस का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एक्ट्रेस की फिल्म का बॉयकॉट
ऋचा के गलवान वाले ट्वीट और इस वायरल वीडियो से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है. हालांकि, एक्ट्रेस ने अपनी गलती मानते हुए सोशल मीडिया पर माफी भी मांग ली है. इस बीच यूजर्स का कहना है कि ऋचा को सही तरीके से माफी मांगनी चाहिए. ऐसे में यूजर्स एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म 'फुकरे-3' का जमकर विरोध कर रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर 'बॉयकॉट फुकरे 3' तेजी से ट्रेंड कर रहा है.