दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Richa Chadha : हॉलीवुड फिल्म में विलियम मोस्ले संग नजर आएंगी ऋचा चड्ढा, यहां पढ़ें डिटेल्स - William Moseley

फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और हसीन एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इंटरनेशनल फिल्म 'आइना' में एक्टिंग का जलवा बिखेरती नजर आएंगी. फिल्म में एक्ट्रेस के साथ लीड रोल में हॉलीवुड एक्टर विलियम मोस्ले नजर आएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 18, 2023, 7:03 PM IST

मुंबई: अपनी बेबाकी और शानदार एक्टिंग के लिए फेमस फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेसऋचा चड्ढा बॉलीवुड से निकलकर अब इंटरनेशनल फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं. एक्ट्रेस के साथ हॉलीवुड एक्टर के विलियम मोस्ले भी अहम रोल में नजर आएंगे. 'आइना' नाम की अपकमिंग फिल्म में 'क्रॉनिकल्स ऑफ नार्निया' फेम ब्रिटिश अभिनेता के विलियम मोस्ले संग पर्दे पर तालमेल बैठाती नजर आएंगी.

बता दें कि 'आइना' लंदन और भारत दोनों में सेट है और यह इंडो-ब्रिटिश प्रोडक्शन एक्ट्रेस की करियर में मील का पत्थर साबित होगा. हाल ही में 'आइना' टाइटल को फिल्म के निर्माताओं द्वारा प्रतिष्ठित हाउस ऑफ लॉर्ड्स में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर घोषित किया गया था, जहां आरटी. स्टुअर्ट एंड्रयू समेत मीडिया और स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के संसदीय अवर सचिव ने फिल्म के मुख्य कलाकारों-निर्माताओं के साथ इवेंट में शामिल हुए थे.

इस बीच 'आइना' के विषय में बात करें तो मानव और समाज पर युद्ध के कारण होने वाली हिंसा के प्रभाव के बारे में एक सोशल ड्रामा फिल्म को मार्कस मीड्ट डायरेक्ट करेंगे. प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान ऋचा ने कहा 'मैं दुनिया के एक नए हिस्से में काम करने के लिए उत्साहित हूं, मुझे प्रयोग करना पसंद है, उन्होंने भारत और यूके की बेस्ट प्रतिभाओं का एक शानदार ग्रुप तैयार किया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि 'हम लंदन में फिल्म की तैयारी कर रहे हैं. शूटिंग 2 जून से शुरू होने की उम्मीद है. फिल्म का निर्माण बिग कैट फिल्म्स यूके कर रहा है और निर्माता गीता भल्ला और पीजे सिंह हैं.

यह भी पढ़ें:Fukrey : देखिए 'फुकरे' के स्टार पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, अली फजल का मजेदार ठहाका

ABOUT THE AUTHOR

...view details