दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Richa Chadha Movie on Covid 19: कोरोना की दूसरी लहर पर फिल्म, 'भोली पंजाबन' करेगी ये किरदार - ऋचा चड्ढा की अपकमिंग मूवी

'मसान', 'फुकरे' जैसी फिल्म में काम कर चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की अगली फिल्म कोविड की दूसरी लहर की सच्ची कहानियों पर आधारित होगी. ऋचा चड्ढा ने खुद इसके बारे में जानकारी दी है.

Richa Chadha (File Photo- Social Media)
ऋचा चड्ढा (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

By

Published : Jan 23, 2023, 2:53 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अगली बार एक अनटाइटल्ड फिल्म में कोविड 19 संकट की दूसरी लहर के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर की भूमिका निभाती नजर आएंगी. जी स्टूडियोज के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के बारे में बात करते हुए ऋचा का कहना है कि यह वास्तविक घटनाओं' पर आधारित है.

ऋचा ने बताया, 'यह उन वास्तविक घटनाओं पर आधारित है, जिन्हें हम सभी ने कोविड की दूसरी लहर के दौरान देखा था. जहां नुकसान और निराशा थी, वहीं उम्मीद भी थी. वास्तव में मैं अजनबियों की इस दयालुता से इतना प्रभावित हुई कि मैंने किंड्री शुरू की. यह एक छोटी सी सोशल मीडिया पहल थी जिसने दूसरी लहर में केवल अच्छाई, निस्वार्थता की कहानियां बताई.'

अभिनेत्री का कहना है, 'फिल्म महामारी के दौरान हमारे पूरे जीवन पर एक नजर डालती है, जहां हम इंसान होने से डरते थे, वहां अनिवार्य दूरी लागू थी. यह उन डॉक्टरों और नर्सों के बारे में बात करती है जो निस्वार्थ भाव से अपना काम कर रहे थे. मैं ऐसी ही एक नर्स की भूमिका निभाने के लिए सम्मानित महसूस कर रही हूं.' फिल्म का निर्देशन अभिषेक आचार्य ने किया है.

इसके अलावा ऋचा ने 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' की शूटिंग पूरी कर ली है, जो उनकी होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म है. फिल्म एक इंडो-फ्रेंच को-प्रोडक्शन है, जिसे पुशिंग बटन्स स्टूडियोज, क्रॉलिंग एंजल फिल्म्स और फ्रेंच कंपनी, डोल्से वीटा फिल्म्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया जा रहा है.

बता दें, ऋचा चड्ढा ने बीते साल फिल्म फुकरे के को-एक्टर अली फजल से शादी रचाई थी और वह अपने काम के साथ-साथ शादीुशदा जिंदगी का आनंद ले रही हैं.

(आईएएनएस)

यह भी पढ़ें:'फुकरे 3' की शूटिंग शुरू, इस एक्टर ने मौके पर किया फिल्म से किनारा!

ABOUT THE AUTHOR

...view details