मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में किसी भी मुद्दे को लेकर मुखर रहने वाली एक्ट्रेस (Richa Chadha On Boycott Trend) ऋचा चड्ढा ने बायकॉट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का बचाव करते हुए एक लंबा नोट शेयर किया है.
बता दें कि ऋचा चड्ढा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गणपति विसर्जन समारोह के दौरान अपना सिर कार से बाहर निकालते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए ऋचा ने कहा कि जो लोग हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की आलोचना करते हैं, वे कभी सेट पर नहीं गए. इंडस्ट्री का बचाव करते हुए पोस्ट शेयर कर उन्होंने कहा कि 'मैं गणेश चतुर्थी के (10 दिन) के बाद आपके सामने आई हूं.
उन्होंने कहा कि हम हिंदी फिल्म उद्योग में हर रोज विघ्नहर्ता (भगवान गणेश) की प्रार्थना करते हैं और गणपति बप्पा मोरया के मंत्रों के साथ समाप्त भी करते हैं, जो कि रोलिंग गणपति हैं. ऋचा ने लिखा, 'मेरा मानना है कि इंडस्ट्री में लोगों को उनके रोजगार से बेदखल करने के लिए एक बार फिर से कुछ बहिष्कार प्रकार के कॉल किए गए थे, मेरा यह भी मानना है कि फिल्म ने काफी मुनाफा कमाया है! सिस्टम को तोड़ना होगा और निश्चित रूप से इसे बदलना चाहिए. सब कुछ जल्द ही बदल जाएगा.