दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'भोली पंजाबन' ने हसबैंड अली फजल के साथ 'फुकरे रिटर्न' से शेयर किया स्पेशल BTS विडियो, पुलकित, वरुण ने किए फनी कमेंट्स - ऋचा चड्ढा लेटेस्ट बीटीएस विडियो

Richa Chadha Shared a special BTS Video: 'फुकरे' फ्रेंचाइजी में भोली पंजाबन के कैरेक्टर से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने हाल ही में फुकरे रिटर्न के सेट से एक स्पेशल बीटीएस विडियो शेयर किया है. जिसमें ऋचा और उनके हसबैंड अली फजल के कुछ स्पेशल मुमेंट नजर आ रहे हैं.

Richa cHadha-Ali Fazal
ऋचा चड्ढा-अली फजल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 11:40 AM IST

मुंबई:ऋचा चड्ढा- अली फजल ने साल 2022 में शादी की थी. वहीं हाल ही में वे अपनी संगीत सेरेमनी के 1 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. इस मौके पर ऋचा ने पति अली फजल के साथ कुछ बीटीएस मुमेंट शेयर किए जो कि काफी स्पेशल हैं, जैसे ही एक्ट्रेस ने 'फुकरे रिटर्न्स' के प्रमोशन से अली के साथ यह विडियो शेयर किया, फिल्म के बाकी 'फुकरे' पुलकित सम्राट और मनजोत सिंह उन पर टूट पड़े.

ऋचा चड्ढा और अली फजल सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा सेलिब्रिटी जोड़ों में से एक हैं. उनकी प्रेम कहानी 2013 में फुकरे के सेट पर शुरू हुई, कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, उन्होंने पिछले साल शादी कर ली. कल उनकी संगीत सेरेमनी को एक साल पूरा हो गया और इस अवसर पर, ऋचा ने फुकरे रिटर्न्स के प्रचार के दौरान अपने और अली के कुछ वीडियो क्लिप फैंस के साथ शेयर किए जो कि काफी क्यूट हैं.

ऋचा चड्ढा द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए विडियो में 'फुकरे रिटर्न्स' के प्रमोशन के दौरान बिताए गए स्पेशल मूमेंट्स की क्लिप्स हैं, एक दूसरे के साथ मुस्कुराते हुए, अली द्वारा ऋचा को लिप लाइनर लगाते हुए, जैसे क्यूट क्लिप्स विडियो में शामिल हैं. विडियो के साथ ऋचा ने कैप्शन लिखा,'क्या आप जानते हैं, एक्सेल प्रोडक्शंस ने वास्तव में दो लोगों की शादी करवाई थी, भले ही अनजाने में, क्या दिन था! विश्वास नहीं हो रहा कि इस जादुई संगीत शाम को एक साल हो गया... और आज, 'फुकरे 3' की अच्छी शुरुआत के एक दिन बाद, मैं इस फिल्म के लिए और मेरे ड्रीम मैन से मुझे मिलवाने के लिए ईश्वर का धन्यवाद करती हूं.

उन्होंने आगे कहा कि यह वीडियो उन सभी जर्नलिस्ट के लिए जो उनसे पूछ रहे थे कि फुकरे के सेट पर प्यार कैसे पनपा. मैं भोली पंजाबन जैसे कैरेक्टर के लिए भी मेकर्स का धन्यवाद करती हूं. ऋचा के इस विडियो पर रिएक्ट करते हुए पुलकित सम्राट ने लिखा, 'दिल पिघल रहा है भाभी जी'. मनजोत सिंह ने टिप्पणी की, 'हायईई लव यू दोस्तों'. वरुण शर्मा ने पोस्ट पर कई दिल वाले इमोजी के साथ रिएक्ट किया.

फुकरे 3 में ऋचा चड्ढा के साथ पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी और वरुण शर्मा हैं वहीं अली फजल ने कैमियो रोप प्ले किया है. मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित, 'फुकरे 3' एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details