दिल्ली :बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने हाल ही में बॉयफ्रेंड और एक्टर अली फजल शादी कर खूब सुर्खियां बटोरी थी. एक्ट्रेस अपनी शादीशुदा जिंदगी को इन्जॉय कर ही रही थीं कि उन्होंने एक ट्वीट कर अपने लिए मुसीबत मोल ली. दरअसल, एक्ट्रेस अपने ट्वीट में भारतीय जवानों पर कमेंट कर बुरी फंस गई हैं. गौरतलब है कि हाल ही में उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने जैसे आदेशों को लागू करने के लिए एक बयान जारी किया था. एक्ट्रेस ने कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल के इस वीडियो पर 'अपमानजनक' कमेंट किया है. ऐसे में बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक्ट्रेस को कांग्रेस और राहुल गांधी की उपासक बताते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांगी की है.
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋचा चड्ढा के गलवान पर आपत्तिजनक ट्वीट से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और यूजर्स एक्ट्रेस के इस ट्वीट को शहीदों के अपमान से जोड़कर देख रहे हैं. ऐसे में मामले की बढ़ती गंभीरता को देख एक्ट्रेस ने माफी मांगते हुए कहा है, 'मेरा उद्देश्य सेना का अपमान करने का नहीं था'.
ऋचा चड्ढा ने उड़ाया भारतीय सैनिकों का मजाक?
दरअसल, ऋचा ने कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर कमेंट कर लिखा था, 'गलवान हाय कह रहा है'. इसके बाद बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक्ट्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने एक ट्वीट जारी कर लिखा है, 'ऋचा चड्ढा जैसी 3rd grade बॉलीवुड अदाकारा ओछे पब्लिसिटी स्टंट के लिये भारतीय सेना का अपमान कर रही हैं, @RichaChadhaकांग्रेस और राहुल गांधी की उपासक हैं, इसलिए उनके इस ट्वीट में भारत विरोधी सोच साफ नजर आती है, मैं मुंबई पुलिस से से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करता हूं'.