दिल्ली: ऋचा चड्ढा-अली फजल वेडिंग सेरेमनी: बॉलीवुड कपल ऋचा-अली की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है. कपल शादी के लिए राजधानी दिल्ली पहुंच चुका है. अब ऋचा ने अपने हाथों में मेहंदी फ्लॉन्ट की है. एक्ट्रेस ने पार्लर से अपनी झलक दिखलाई है. इससे पहले कपल ने दिल्ली पहुंचकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था.
ऋचा चड्ढा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें एक्ट्रेस अपनी शादी की मेहंदी और चूढ़ी फ्लॉन्ट कर रही हैं. ऋचा के हाथों पर मेहंदी से एआर (अली-ऋचा) लिखा हुआ है और दूसरे हाथ में कैट का मुंह बनाया हुआ है.
वहीं, कपल ने दिल्ली पहुंचकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे पेनडेमिक के दो सालों ने उनकी शादी को प्रभावित किया.
ऋचा-अली का वॉयस मैसेज
अली और ऋचा ने एक वीडियो पोस्ट साझा किया है, जिसमें कपल की तस्वीर के पीछे दोनों बारी-बारी से शादी में हुई देरी की वजह बता रहे हैं. पहले रिचा यह बोलते हुई शुरुआत करती हैं, ' दो साल पहले हमने एक-दूजे के करीब आए और तभी महामारी ने हमें घेर लिया और हमारी शादी और अन्य कामों पर विराम लगा दिया, बिल्कुल वैसे ही जैसे अन्य लोगों के काम पर, हम भी एक के बाद एक व्यक्तिगत परेशानियों से घिरे थे. हम सभी की तरह राहत की इस लहर का आनंद लें, हम अंत में अपने परिवारों और दोस्तों के साथ जश्न मना रहे हैं और हमारे मिले सभी आशीर्वादों के लिए बहुत ही आभारी हैं'.
दिल्ली में हो रही शादी
बता दें, अमृतसर में पैदा हुईं ऋचा की परवरिश दिल्ली में हुई है और इसलिए दिल्ली से उनका खास लगाव है. वहीं, अली लखनऊ के हैं. अब कपल ने शादी से पहले तीन प्री-वेडिंग फंक्शंस रखे हैं, जिसमें कॉकटेल, संगीत और मेहंदी पार्टी शामिल है. लॉकडाउन की वजह से इनकी शादी लंबे समय के लिए टल गई थी और अब दोनों 4 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
ये भी पढे़ं :अली फजल-ऋचा चड्ढा की शादी का हॉलीवुड को भी गया न्योता, जानिए कौन-कौन स्टार्स होंगे शामिल