दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ऋचा चड्ढा-अली फजल की शादी की तारीख तय, वेडिंग से रिसेप्शन तक ये है पूरा शेड्यूल - Richa Chadda

अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी की तारीख तय हो चुकी है और मुंबई में सेलेब्स के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया जाएगा.

Etv Bharat Richa Chadda and ali fazal wedding date confirmed, couple to tie the knot on this day
Etv Bharat Richa Chadda and ali fazal wedding date confirmed, couple to tie the knot on this day

By

Published : Sep 12, 2022, 4:03 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड में एक बार फिर शादी की शहनाई बजने जा रही है. इस बार बॉलीवुड से खूबसूरत कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी होने जा रही है. कपल का सपना सच होने जा रहा है. कपल की शादी दो बार पोस्टपोन हो चुकी है. अब अली-ऋचा की शादी की तारीख तय हो चुकी हैं. अब मेहंदी-हल्दी, और बारात से लेकर वेडिंग रिसेप्शन सारी डिटेल सामने आ गई है. अब अली और ऋचा हमेशा के लिए एक होने जा रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अली-ऋचा की शादी अगले महीने 2 अक्टूबर से प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू होने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कपल शाही अंदाज में शादी करने जा रहा है. इसके बाद बॉलीवुड सेलेब्स के लिए के शाही रिसेप्शन का भी आयोजन होगा.

मेहंदी-हल्दी सेरेमनी

अली-ऋचा की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी 2 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगी. इधर, सितंबर के आखिरी दिनों में मेहमानों का आना शुरू हो जाएगा. वहीं, इन्हीं दिनों संगीत सेरेमनी का भी आयोजन होगा.

अली-ऋचा की शादी की तारीख

बता दें, अली-ऋचा 6 अक्टूबर को परिणय सूत्र में बंध जाएंगे. यह शादी दिल्ली में होगी, जिसमें करीबी रिश्तेदार और खास दोस्त ही शामिल होंगे.

ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी

इधर, राजधानी में शादी रचाने के बाद अली और ऋचा मुंबई में सेलेब्स के लिए एक स्टार पार्टी रखेंगे, जिसमें बॉलीवुड से जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी.

कब हुई थी कपल की लव स्टोरी शुरू

बता दें, साल 2012 में अली और ऋचा एक दूसरे के करीब आए थे. कपल की मुलाकात फिल्म 'फुकरे' के सेट पर हुई थी. दोनों पहले ही अपना प्यार जगजाहिर कर चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ऋचा ने अली को पहले प्रपोज किया था. ऐसे में अली ने ऋचा को जवाब देने में तीन महीने लगा दिये. इसके बाद दोनों ने तकरीबन 5 सालों तक अपनी रिलेशनशिप की बात छिपाए रखी.

ये भी पढे़ं :पाक क्रिकेटर नसीम शाह ने उर्वशी रौतेला को पहचानने से किया इनकार, एक्ट्रेस ने दिया ये रिएक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details