हैदराबाद :बॉलीवुड में एक बार फिर खुशी का माहौल है. यह माहौल फिल्मों की वजह से नहीं बल्कि आए दिन बी-टाउन में बच्चों की गूंज रही किलकारियों से है. हाल ही में एक्ट्रेस सोनम कपूर ने एक बेटे को जन्म दिया है. अब स्टार किड्स की पहली झलक सामने आई है. इन तस्वीरों को सोनम की बहन रिया कपूर ने शेयर किया है.
सोनम कपूर की बहन रिया ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, वो अस्पताल की हैं और इसमें उनकी मां सुनीता कपूर भी दिख रही हैं. रिया ने तस्वीरें शेयर कर लिखा है, 'रिया मौसी बिल्कुल भी ठीक नहीं है, क्योंकि यह बहुत ही क्यूट है, इस पल को हकीकत मान पाना मुश्किल हो रहा है, बहादूर मम्मी सोनम कपूर और केयरिंग पिता आनंद आहूजा लव यू'.
बता दें, इन सभी तस्वीरों में सोनम कपूर की बहन रिया की आंखों में खुशी के आंसू हैं.