मुंबई: रिया चक्रवर्ती ने विजया दशमी बड़े खास तरीके से सेलिब्रेट किया है. इस शुभ दिन पर उन्होंने बंगाल का पारंपरिक वेशभूषा को अपनाया. इस खास दिन के लिए जलेबी एक्ट्रेस ने 100 साल पुरानी साड़ी पहनी थी, जो उसकी दादी की थी. उन्होंने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी साझा की है.
रिया चक्रवर्ती ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी मेरर फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा है, 'शुभो बिजोया दशमी. यह मेरी दीदा (दादी) की साड़ी है. 100 साल पुरानी. मेरे पुरखों की निशानी को पहनने के बारे में कुछ खास है.' तस्वीरों में रिया को सफेद और लाल कलर की पारंपरिक बंगाली साड़ी में देखा जा सकता है. उन्होंने अपने लुक को ड्रॉप इयररिंग्स से एक्सेसराइज किया है. उन्होंने काजल लगी आंखों और बिंदी से अपने लुक को निखारा है.