दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Rhea Chakraborty: सुशांत की बर्थ एनिवर्सरी पर गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का हैप्पी पोस्ट, यूजर बोला- जनता माफ नहीं करेगी तुम्हें - रिया चक्रवर्ती पोस्ट

Rhea Chakraborty : सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी पर एक्टर की गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिस पर वह खूब ट्रोल हो रही हैं.

Rhea Chakraborty
सुशांत

By

Published : Jan 21, 2023, 1:07 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के होनहार एक्टर रहे सुशांत सिंह राजपूत की 21 जनवरी को बर्थ एनिवर्सरी है. आज अगर एक्टर जिंदा होते तो 37 साल के हो गए होते. सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी पर एक्टर के फैंस उनकी याद में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें मिस कर रहे हैं. इस कड़ी में सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने भी सुशांत के नाम एक विश पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में रिया ने सुशांत के साथ अपनी अनदेखी तस्वीरें भी साझा की हैं. अब रिया अपने इस पोस्ट से सुशांत के फैंस के हत्थे चढ़ गई हैं और जमकर ट्रोल हो रही हैं.

क्या है रिया का पोस्ट ?

रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ देर पहले ही यह पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने सुशांत के साथ दो अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इन दोनों ही तस्वीरों में दोनों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान है. रिया का यह एक हैप्पी पोस्ट है. इस पोस्ट के कैप्शन में रिया ने कोड वर्ड में कुछ लिखा है. अब रिया का यह पोस्ट जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, सुशांत के फैंस ने उन्हें आड़े हाथ ले लिया है.

सुशांत के फैंस का हुआ पारा हाई

रिया के इस पोस्ट पर सुशांत का एक फैन लिखता है, '100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली'. एक अन्य यूजर लिखा है, 'इस केस को दोबारा खोलो'. वहीं, एक और यूजर ने लिखा है, 'तुम्हें सुशांत की याद खास मौकों पर ही आती है, जून 2022 के बाद से अब तुम्हारा पोस्ट आया है, अजीब प्राणी हो तुम'. एक ने लिखा है, ऐसे पोस्ट से कोई फायदा नहीं, जनता माफ नहीं करेगी. इससे पता चलता है कि सुशांत सिंह राजपूत के फैंस अभी भी गुस्से में भरे बैठे हैं.

रिया चक्रवर्ती के पोस्ट पर सुशांत के फैंस के कमेंट्स

क्या था रिया-सुशांत के बीच?

बता दें, रिया और सुशांत एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. सुशांत मौत से पहले रिया संग रिलेशनशिप में थे और एक विदेशी ट्रिप पर भी वह रिया के साथ गये थे. वहां से आने के कुछ समय बाद ही सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर आई थी. इस केस में पुलिस ने रिया को आरोपी के तौर पर कड़ी पूछताछ की थी. रिया के साथ-साथ उनके भाई से भी पुलिस ने खूब पूछताछ की थी. यह केस अब सीबीआई के पास है.

ये भी पढे़ं : Book on Sushant Singh Rajput : सुशांत की बर्थ एनिवर्सरी पर BJP लॉन्च करेगी बुक 'Who Killed SSR?', यहां पढ़ें पूरी डिटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details