दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Renuka Shahane Birthday: ऑनस्क्रीन माधुरी की बहन बनकर छा गई थीं रेणुका, जानिए रोचक बातें - रेणुका शहाणे बर्थडे खास

बेहतरीन एक्ट्रेस रेणुका शहाणे आज अपना 56वां बर्थडे मना रही हैं. ऑनस्क्रिन माधुरी की बहन और सलमान खान की भाभी के विषय में जानिए रोचक बातें.

Etv Bharat
Renuka Shahane Birthday

By

Published : Oct 7, 2022, 1:18 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 1:42 PM IST

मुंबई:लो चली मैं अपने देवर की बारात लेकर... 7 अक्टूबर 1966 को जन्मीं ऑनस्क्रीन सलमान खान की भाभी और माधुरी दीक्षित की दीदी रेणुका शहाणे आज अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. रेणुका ने दूरदर्शन पर आने वाले शो 'सुरभि' से अपनी खास पहचान बनाई थी. बर्थडे के अवसर पर बेहतरीन एक्ट्रेस के लव लाइफ से लेकर फिल्मी कैरियर के विषय में आइए जानते हैं रोचक बातें.

शहाणे ने अपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्मों से की. उन्होंने 1991 में फेमस टीवी शो सुरभि में उन्होंने सिद्धार्थ काक के साथ काम किया. भारत के विभिन्न भागों की संस्कृति और कला का प्रदर्शन करने वाले शो की होस्ट बन गईं. रेणुका के असली पहचान की बात करें तो 1994 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म, 'हम आपके हैं कौन' में सलमान की भाभी और माधुरी की दीदी की भूमिका निभाकर छा गईं.

एक्ट्रेस की फिल्मों पर नजर दौड़ाएं तो रीटा (2009) मराठी में उनके साथ जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी, सुहासिनी मुले, मोहन अगाशे भी थे. दिल ने जिसे अपना कहा (2004), एक अलग मौसम (2003), तुम जियो हजारों साल (2002), टुन्नू की टीना (1997), मनी मनी (1995), हम आपके हैं कौन (1994), हुन हुन्शी हुन्शिलाल (1992). इसके अलावा टीवी सीरीज सर्कस में शाहरुख़ खान के साथ, सैलाब (1995) में सचिन खेडेकर के साथ इम्तिहान (1994) में भी वह नजर आईं. रेणुका घुटन, मालाबार हिल, कोरा कागज, जीते हैं जिसके लिये में काम की हैं.

अब जानते हैं उनकी लव लाइफ के बारे में कहते हैं कि रेणुका और आशुतोष की पहली मुलाकात एक फिल्म शूटिंग के दौरान हुई थी. आशुतोष को रेणुका से पहली नजर में ही प्यार हो गया था. दोनों में दिन-ब-दिन करीब आते गए और करीब ढाई साल बाद साल 2001 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. दोनों के दो बेटे हैं, जिनका नाम शौर्यमन और सत्येंद्र हैं.

यह भी पढ़ें- ईरान में जारी हिजाब विरोध के समर्थन में प्रियंका चोपड़ा, बोलीं- मैं आपके साथ खड़ी हूं

Last Updated : Oct 7, 2022, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details