मुंबई : बॉलीवुड से एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. पॉपुलर आर्ट डायरेक्टर, प्रोड्क्शन डिजाइनर, प्रोड्यूसर और एक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई ने 58 साल की उम्र में सुसाइड कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. अभी उनके सुसाइड करने की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस ने मौके पर पहुंच नितिन देसाई के फिल्म स्टूडियो एनडी स्टूडियो करजत से उनका शव बरामद कर लिया है. नितिन देसाई को बतौर डायरेक्टर 'हेलो जय हिंद' और 'अजिंता' जैसी फिल्मों से जाना जाता है. बतौर प्रोड्यूसर देसाई ने 'राजा शिवाछत्रपति' और 'ट्रकबर स्वपन' से पहचान बनाई थी. वहीं, वह बॉलीवुड में आर्ट डायरेक्शन के लिए मशहूर थे.
बॉलीवुड और नितिन चंद्रकांत देसाई
नितिन देसाई ने बॉलीवुड में फिल्म परिंदा (1989), 1942 ए लव स्टोरी (1993), आ गले लग जा (1994), द्रोह काल (1994), ओह डार्लिंग, ये है इंडिया (1995), अकेले हम अकेले तुम (1995), द डॉन (1995), विजेता (1995), खामोशी- द म्यूजिकल (1995) और दिलजले (1996) समेत फिल्मों में बतौर आर्ट डायरेक्टर काम किया था.