मुंबई:सुपरस्टार देव आनंद किसी पहचान के मोहताज नहीं, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को 100 से ज्यादा बेहतरीन फिल्में दी हैं. इसी के साथ देव आनंद की प्रोफेशनल लाइफ के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है. उनकी लव लाइफ बहुत इंटरेस्टिंग रही है, उस समय की कई खूबसूरत एक्ट्रेसेस के साथ उनका नाम जुड़ा. और आखिर में उन्होंने एक्ट्रेस कल्पना कार्तिक के साथ 1954 में शादी की जिनके साथ उनके दो बच्चे हुए-सुनील आनंद और देवीना आनंद.
सुपरस्टार की प्रोफेशनल लाइफ
40-70 के दशक के सबसे महान सितारों में से एक माने जाने वाले देव आनंद का जन्म 26 सितंबर, 1923 को हुआ था. महान अभिनेता ने छह दशकों से अधिक के करियर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया. 1946 में 'हम एक हैं' से लेकर 1965 में 'गाइड' और 1989 में 'लश्कर' तक, देव आनंद ने अपनी शानदार और स्टाईल के चलते करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना दिया है.
देव आनंद की लव लाइफ पर एक नजर
अपनी ऑटोबायोग्राफी 'रोमांसिंग विद लाइफ' में देव आनंद ने पहली बार प्यार में पड़ने का खुलासा किया था. उन्होंने खुलासा किया कि उनका पहला प्यार सुरैया थीं और दोनों ने चार से अधिक फिल्मों में काम किया, जिनमें 1949 में 'शायर', 1949 में 'जीत', 1950 में 'अफसर', 1959 में 'दो सितारे' और 1951 में 'सनम' शामिल है. कुछ पुरानी रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सुरैया एक अलग धर्म से थीं, जिसकी वजह से उनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया.