लॉस एंजेलिसःस्टीवन स्पीलबर्ग द्वारा निर्देशित रिलायंस एंटरटेनमेंट की फिल्म 'द फेबेलमैन्स' 95वें एकेडमी अवॉर्डस में सबसे ज्यादा नामांकित फिल्मों में से एक है। फिल्म बेस्ट पिक्च र, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट लीड एक्ट्रेस, बेस्ट सपोटिर्ंग एक्टर, बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन और बेस्ट ओरिजिनल स्कोर की श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा कर रही है. बेस्ट पिक्च र कैटेगरी में 'द फैबेलमैन्स' के साथ 'ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट', 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर', 'द बंशीज ऑफ इनिशरिन', 'एल्विस', 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स', 'टार', 'टॉप गन: मेवरिक', 'ट्राएंगल ऑफ सैडनेस' और 'वीमेन टॉकिंग' हैं.
95th Oscar Nominations: रिलायंस एंटरटेनमेंट ने 'द फेबेलमैन्स' को ऑस्कर में 7 नॉमिनेशन मिलने पर मनाया जश्न - द फेबेलमैन्स
ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेश में भारत से भले ही एक ही फिल्म नॉमिनेट किया गया है. इसी बीच भारतीय कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट की 'द फेबेलमैन्स' को ऑस्कर में 7 नॉमिनेशन मिला है. पढ़ें पूरी खबर..
Etv Bharat