मुंबई: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. खासकर कुछ दिन पहले रिलीज हुए इसके प्री-टीजर के बाद से फिल्म काफी सुर्खियां बटोर रही है. जब से फिल्म का अनाउंसमेंट हुई है फैंस इसके हर एक अपडेट के बारे में इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब आपको रणबीर का अग्रेसिव लुक देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि एनिमल की रिलीज डेट को फिलहाल के लिए टाल दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म एनिमल को अब तय की तारीख पर रिलीज नहीं किया जाएगा. दरअसल यह फिल्म इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब रिलीज फिलहाल के लिए टाल दी गई है, क्योंकि इसी दिन अक्षय कुमार की ओएमजी और सनी देओल की गदर 2 भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इसी वजह से एनिमल के मेकर्स ने डिसाइड किया है कि फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढाया जाएगा. नई रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है लेकिन जल्द ही इसका अनाउंसमेंट की है.