दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Rekha : फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर स्पॉट हुईं रेखा, लुक देख बोले यूजर्स- ये रात में चश्मा क्यों लगाया?

हिंदी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा को बीती रात मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्ट्रेस और मनीष मल्होत्रा ने पैपराजी को पोज देते नजर आए.

Rekha and Manish Malhotra
रेखा और मनीष मल्होत्रा

By

Published : Apr 11, 2023, 10:52 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा अक्सर किसी पब्लिक अपीयरेंस में स्पॉट होती रहती हैं. मुंबई शो के बाद उन्हें नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में देखा गया था, जहां उन्होंने ऐश्वर्या राय और काजोल समेत अन्य बॉलीवुड सेलेब्स संग पोज देते नजर आई थीं. वहीं, अब बीती आधी रात (10 अप्रैल) को रेखा को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के मुंबई स्थित घर के बाहर स्पॉट किया गया. उन्होंने घर से निकलने से पहले पैपराजी को मनीष संग पोज दिए.

रेखा की मनीष मल्होत्रा ​​के घर की तस्वीरें और वीडियो पैपराजी और फैन पेज पर शेयर किए गए हैं. वीडियो में मनीष मल्होत्रा और रेखा को एक साथ देखा जा सकता है. पैपराजी को देख मनीष ने पूछा कि वे अभी भी काम क्यों कर रहे हैं? अभी रात को 12.30 बजे हैं. वहीं, रेखा ने हाथ जोड़कर पैपराजी से कहा, 'अब जाओ और सो जाओ.' रेखा ने मैचिंग हेडगेयर के साथ गोल्डन कलर का आउटफिट पहना था. उन्होंने ब्लैक सनग्लासेज भी पहने थे. इस आउटफिट में 68 साल की रेखा मॉर्डन एक्ट्रेस को टक्कर दे रही थीं.

सोशल मीडिया रिक्शन

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'ये रात में चश्मा क्यों लगाती है और काला चश्मा पहन कर क्यों दौड़ रही है?' वहीं, दूसरे फैन ने एक्ट्रेस की तारीफ कर लिखा है, 'वह एवरग्रीन क्वीन हैं, उनकी सुंदरता की जगह कोई नहीं ले सकता.' जबकि एक अन्य फैन ने लिखा है, 'उनका फैशन हमेशा टॉप पर रहता है.'

प्री-फॉल फैशन शो में रेखा ने ढाया था कहर

पिछले महीने, रेखा ने डायर के प्री-फॉल फैशन शो में रेड और गोल्डन कलर की साड़ी में स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ शिरकत की. उन्होंने अपने बालों को गजरा (फूल) के साथ एक साफ बन में बांधा. फैशन गाला में अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, सोनम कपूर, अनन्या पांडे, ईशा अंबानी, राधिका मर्चेंट, मीरा राजपूत और श्वेता बच्चन सहित कई सेलेब्स शामिल हुए।

पिछले महीने, रेखा ने डायर के प्री-फॉल फैशन शो में एक लाल और सुनहरी साड़ी में स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ शिरकत की और अपने बालों को गजरा के साथ एक साफ बन में बांधा. फैशन गाला में अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, सोनम कपूर, अनन्या पांडे, ईशा अंबानी, राधिका मर्चेंट, मीरा राजपूत और श्वेता बच्चन सहित कई सेलेब्स शामिल भी हुए थें.

यह भी पढ़ें :NMACC Day 2 Pics : पिंक कार्पेट पर नीता अंबानी संग दिखा रेखा का ग्लैमरस Look, इन सेलेब्स ने भी दिए Stylish पोज

ABOUT THE AUTHOR

...view details