मुंबई :बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा अक्सर किसी पब्लिक अपीयरेंस में स्पॉट होती रहती हैं. मुंबई शो के बाद उन्हें नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में देखा गया था, जहां उन्होंने ऐश्वर्या राय और काजोल समेत अन्य बॉलीवुड सेलेब्स संग पोज देते नजर आई थीं. वहीं, अब बीती आधी रात (10 अप्रैल) को रेखा को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के मुंबई स्थित घर के बाहर स्पॉट किया गया. उन्होंने घर से निकलने से पहले पैपराजी को मनीष संग पोज दिए.
रेखा की मनीष मल्होत्रा के घर की तस्वीरें और वीडियो पैपराजी और फैन पेज पर शेयर किए गए हैं. वीडियो में मनीष मल्होत्रा और रेखा को एक साथ देखा जा सकता है. पैपराजी को देख मनीष ने पूछा कि वे अभी भी काम क्यों कर रहे हैं? अभी रात को 12.30 बजे हैं. वहीं, रेखा ने हाथ जोड़कर पैपराजी से कहा, 'अब जाओ और सो जाओ.' रेखा ने मैचिंग हेडगेयर के साथ गोल्डन कलर का आउटफिट पहना था. उन्होंने ब्लैक सनग्लासेज भी पहने थे. इस आउटफिट में 68 साल की रेखा मॉर्डन एक्ट्रेस को टक्कर दे रही थीं.
सोशल मीडिया रिक्शन
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'ये रात में चश्मा क्यों लगाती है और काला चश्मा पहन कर क्यों दौड़ रही है?' वहीं, दूसरे फैन ने एक्ट्रेस की तारीफ कर लिखा है, 'वह एवरग्रीन क्वीन हैं, उनकी सुंदरता की जगह कोई नहीं ले सकता.' जबकि एक अन्य फैन ने लिखा है, 'उनका फैशन हमेशा टॉप पर रहता है.'