मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है. फिल्म को देखने के लिए थिएटर में लोगों की भीड़ हद से ज्यादा उमड़ रही है. फिल्म ने देशभर में धूम मचा रखी है. इसी बीच फिल्म की पायरेटेड कॉपी भी बहुत ज्यादा शेयर की जा रही है. पायरेटेड मामले को देखते हुए रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने सख्त कदम उठाया है. सोशल मीडिया या किसी भी अन्य प्लेटफॉर्म पर फिल्म के क्लिप को शेयर करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मेकर्स ने इस मामले में एक शिकायत भी दर्ज कराई है.
पायरेटेड कॉपी शेयर करने वाले पर शुरु हुई कार्रवाई
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने इसके लिए एंटी पायरेसी एजेंसियों को हायर किया है. ये एजेंसियों उन लोगों को ट्रैक करेगी जो फिल्म की पायरेटेड कॉपी को शेयर या अपलोड करेंगे. बताया गया है कि कई प्लेटफार्म पर फिल्म जवान की पायरेटेड कॉपी शेयर की गई है. इसी को नजर में रखते हुए जवान के मेकर्स ने ये कदम उठाया है. प्रोडक्शन हाउस ने मुंबई के सांताक्रूज पश्चिम पुलिस स्टेशन पर पायरेटेड कॉपी शेयर करने वाले लोगों पर शिकायत दर्ज भी कराई है और उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.