दिवाली पार्टी में एक साथ चिल करती दिखीं रवीना, ऐश्वर्या, काजोल और माधुरी दीक्षित
दिवाली पार्टी में एक साथ नजर आईं रवीना टंडन, ऐशवर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित और काजोल ने जमकर की मस्ती. सामने आया वीडियो और तस्वीरें.
'खलनायक' रीमेक में रणवीर को नहीं देखना चाहते हैं संजू बाबा, बोले- वो कपडे़ नहीं पहनता
खलनायक' एक्टर संजय दत्त केस तो बनता है कॉमेडी टीवी शो में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सवालों की बौछारों के बीच कई मजेदार सवालों के बीच मजेदर जवाब दिए.
सत्यजीत रे की 'पाथेर पांचाली' को FIPRESCI ने घोषित किया सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्म
सत्यजीत रे की फीचर फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म क्रिटिक्स ने सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्म घोषित किया है.
इंस्टा रील बनाकर बुरी फंसीं 'रामायण' की 'सीता', यूजर्स बोले- ये आपको शोभा नहीं देता
आइकॉनिक रामायण सीरियल में सीता का किरदार कर घर-घर मशहूर हुईं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया पर भी इस इंस्टा रील का खुमार चढ़ गया है. इस बाबत ने अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके चलते अब वह बुरी तरह ट्रोल रही हैं.
चित्रगुप्त नहीं अब ये है अजय देवगन का नाम, Thank God मेकर्स ने इस वजह से किए बड़े बदलाव
अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा. इसके बाद मेकर्स ने फिल्म में कई बड़े बदलाव किए हैं.