हैदराबाद : बाहुबली, पुष्पा और आरआरआर जैसी ब्लाकबस्टर फिल्म देने वाली साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फैंस और दर्शकों के लिए साल 2024 बहुत ही ज्यादा धमाकेदार होने वाला है. क्योंकि साउथ के दिग्गज डायरेक्टर्स ने कसम खा ली है कि वे अपने दर्शकों का यूं ही मनोरंजन करते रहेंगे. भले ही यह गारंटी बॉलीवुड से ना मिले लेकिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री से इस गारंटी को पक्का मानो, क्योंकि जनवरी 2024 में साउथ के तीन सुपरस्टार महेश बाबू, प्रभास और आरआरआर स्टार राम चरण एक साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने जा रहे हैं.
प्रोजेक्ट K
डायरेक्टर नाग अश्विन की पैन इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट K का सभी को इंतजार है, क्योंकि इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, ग्लोबल स्टार दीपिका पादुकोण और साउथ सुपरस्टार प्रभास लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म पर तेजी से काम चल रहा है और मौजूदा साल में फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया गया है. यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज होने जा रही है.
SSMB28
'प्रिंस ऑफ टॉलीवुड' और साउथ सुपरस्टार महेश बाबू स्टारर फिल्म एसएसएमबी28 को लेकर बीते दिन एलान हुआ है. इस फिल्म से महेश बाबू का धांसू फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसमें वह अपने एक्शन अवतार में दिख रहे हैं. इस फिल्म का पोस्टर शेयर कर महेश बाबू ने कहा है सेव द डेट 13 जनवरी 2024. यानि महेश बाबू एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने को तैयार हैं. इस फिल्म का निर्देशन अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलो' (शहजादा हिंदी रीमेक) बनाने वाले डायरेक्टर त्रिविक्रम कर रहे हैं.
गेम चेंजर
वहीं, बर्थडे बॉय और ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' स्टार राम चरण की फिल्म RC 15 के टाइटल का अनाउंस उनके बर्थडे पर हुआ है. इस फिल्म का नाम गेम चेंजर रख गया है, जो तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस हैं और फिल्म के डायरेक्टर एस. शंकर हैं जिन्होंने कई साउथ सुपरहिट फिल्में डायरेक्ट की हैं, जिसमें, आई, रोबोट और अपरिचित भी शामिल हैं. कहा जा रहा है कि यह फिल्म भी जनवरी 2024 में रिलीज होगी. ऐसे में अब जनवरी 2024 में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका होने जा रहा है.
ये भी पढे़ं : SSMB28: महेश बाबू की नई फिल्म से सामने आया धांसू फर्स्ट लुक, इस दिन बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ेंगे एक्टर