दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

साउथ सुपरस्टार रवि तेजा की नई फिल्म के प्री-लुक से इस दिन उठेगा पर्दा

साउथ एक्टर रवि तेजा की इस फिल्म प्री-लुक को 2 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. आंध्र प्रदेश में 'स्टुअर्टपुरम' नामक एक कुख्यात क्षेत्र से संबंधित 1970 के दशक की एक वास्तविक कहानी के रूप में इस फिल्म के बारे में कहा जाता है कि इसमें एक दिलचस्प कथा के साथ कई परतें हैं.

Ravi Teja
साउथ सुपरस्टार

By

Published : Mar 31, 2022, 5:28 PM IST

हैदराबाद :तेलुगू फिल्मों के दिग्गज एक्टर रवि तेजा की आगामी फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' के प्री-लुक को 2 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. यह एक पैन-इंडिया फिल्म है. निर्माता इसके प्री-लुक को एकसाथ रिलीज करना चाहते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, 'टाइगर नागेश्वर राव' का उगादी दिवस (2 अप्रैल) को नोवाटेल में एचआईसीसी, माधापुर, हैदराबाद में भव्य लॉन्चिंग कार्यक्रम होगा.

इस कार्यक्रम में फिल्म की कोर टीम और कुछ अन्य अतिथि ऑडिटोरियम में होंगे. फिल्म का प्री-लुक 2 अप्रैल को दोपहर 12:06 बजे लॉन्च किया जाएगा.

आंध्र प्रदेश में 'स्टुअर्टपुरम' नामक एक कुख्यात क्षेत्र से संबंधित 1970 के दशक की एक वास्तविक कहानी के रूप में इस फिल्म के बारे में कहा जाता है कि इसमें एक दिलचस्प कथा के साथ कई परतें हैं.

रवि तेजा, जिन्हें 'टाइगर नागेश्वर राव' के रूप में पेश किया जाना है. अभिषेक अग्रवाल कला बैनर के तहत अभिषेक अग्रवाल ('द कश्मीर फाइल्स' निर्माता) द्वारा प्रतिष्ठित रूप से निर्मित, 'टाइगर नागेश्वर राव' तेज नारायण अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया है.

फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होनी है.

(आईएएनएस)

ये भी पढे़ं :अब UAE और सिंगापुर में रिलीज होगी 'द कश्मीर फाइल्स', जानें रिलीजिंग डेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details