दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Tiger Nageswara Rao Teaser : साउथ स्टार रवि तेजा की पहली पैन इंडिया फिल्म का टीजर रिलीज, रोंगटे खड़े कर देगा - फिल्म टाइगर नागेश्वर राव

Tiger Nageswara Rao Teaser : साउथ सुपरस्टार रवि तेजा की पहली पैन इंडिया फिल्म टाइगर नागेश्वर राव का दमदार टीजर रिलीज हो गया, जिसे देखने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

Tiger Nageswara Rao Teaser
रवि तेजा

By

Published : Aug 17, 2023, 3:51 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 4:27 PM IST

हैदराबाद : मास महाराजा रवि तेजा साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. बीते 30 साल से भी ज्यादा फिल्मी करियर में रवि तेजा ने एक से एक हिट फिल्में दी हैं. साउथ सिनेमा में रवि तेजा का सिक्का चलता है. हिंदी पट्टी के दर्शकों तक रवि तेजा और उनकी हिट फिल्मों की पहुंच है. रवि तेजा की फिल्में हिंदी में डब होती है, जिसपर हिंदी दर्शक खूब ताली बजाते हैं, लेकिन रवि तेजा के करियर में पहली बार उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म मौजूदा साल में ही रिलीज होगी. 17 अगस्त को फिल्म का टीजर तेलुगू के साथ-साथ हिंदी में भी जारी किया गया है. इसमें अनुपम खेर का भी शानदार रोल नजर आ रहा है.

फिल्म से रिलीज हुए टीजर में सिर्फ रवि तेजा के किरदार 'टाइगर नागेश्वर राव' से परिचय कराया है, जो हिला देने वाला है. 1.22 मिनट के टीजर में मुरली शर्मा, मनोज जोशी और अनुपम खेर के रोल की शानदार झलक देखने को मिल रही है.

'टाइगर नागेश्वर राव' के बारे में

फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' को वामसी ने डायरेक्ट किया है. द कश्मीर फाइल्स के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने भी को प्रोड्यूस किया है. फिल्म में लीड रोल में बॉलीवुड की परम सुंदरी कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन होंगी. वहीं, फिल्म में जॉन अब्राहम का भी अहम रोल बताया जा रहा है. यह फिल्म मौजूदा साल के दशहरा के मौके पर 20 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : John Abraham : रवि तेजा की पैन-इंडिया फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' में आवाज देंगे जॉन अब्राहम, यहां जानें डिटेल्स
Last Updated : Aug 17, 2023, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details