हैदराबाद : मास महाराजा रवि तेजा साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. बीते 30 साल से भी ज्यादा फिल्मी करियर में रवि तेजा ने एक से एक हिट फिल्में दी हैं. साउथ सिनेमा में रवि तेजा का सिक्का चलता है. हिंदी पट्टी के दर्शकों तक रवि तेजा और उनकी हिट फिल्मों की पहुंच है. रवि तेजा की फिल्में हिंदी में डब होती है, जिसपर हिंदी दर्शक खूब ताली बजाते हैं, लेकिन रवि तेजा के करियर में पहली बार उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म मौजूदा साल में ही रिलीज होगी. 17 अगस्त को फिल्म का टीजर तेलुगू के साथ-साथ हिंदी में भी जारी किया गया है. इसमें अनुपम खेर का भी शानदार रोल नजर आ रहा है.
फिल्म से रिलीज हुए टीजर में सिर्फ रवि तेजा के किरदार 'टाइगर नागेश्वर राव' से परिचय कराया है, जो हिला देने वाला है. 1.22 मिनट के टीजर में मुरली शर्मा, मनोज जोशी और अनुपम खेर के रोल की शानदार झलक देखने को मिल रही है.