दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ravi Teja Film Ravanasur: रवि तेजा स्टारर फिल्म 'रावणासुर' 7 अप्रैल को होगी रिलीज - रावणासुर 7 अप्रैल को होगी रिलीज

साउथ के जाने-माने एक्टर रवि तेजा स्टारर फिल्म 'रावणासुर' का उनके फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच एक्टर ने फिल्म रिलीज डेट के बारे में घोषणा कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Ravi Teja Film Ravanasur
रवि तेजा

By

Published : Apr 2, 2023, 7:42 PM IST

हैदराबाद:टॉलीवुड 'मास महाराजा' रवि तेजा की बहुप्रतीक्षित क्राइम एक्शन थ्रिलर 'रावणासुर' 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. हैदराबाद में ग्रांड प्री-रिलीज इवेंट में रवि तेजा ने फिल्म को लेकर अपने अनुभव बताए. उन्होंने कहा, हम सभी फिल्म को लेकर बहुत आश्वस्त हैं.एक्टर ने कहा, मेरा दृढ़ विश्वास है कि 'रावणासुर' सभी का मनोरंजन करेगा और 7 अप्रैल को दर्शकों को सीटी बजाने के लिए मजबूर करेगा. अभिषेक नामा (को-प्रोड्यूसर) को हम क्यूट बॉय कहते हैं. फिल्म का टाइटल और इसका डिजाइन भी इन्होंने ही तैयार किया है. वह मल्टी-टैलेंटेड हैं.

रवि तेजा ने कहा: मैं चाहता हूं कि यह फिल्म एक बड़ी हिट हो और हम दोनों की मेहनत रंग लाए. हम प्रोड्यूसर के रूप में भी एक बेहतरीन काम करेंगे. रवि तेजा ने निर्देशक की तारीफ करते हुए कहा, सुधीर वर्मा मेरे पसंदीदा निर्देशक हैं. वह बहुत प्यारे और सकारात्मक व्यक्तित्व के इंसान हैं. मैं चाहता हूं कि सुधीर इस फिल्म के साथ सफलता के अगले स्तर तक जाएं.

धमाका, खिलाड़ी, रामाराव ऑन ड्यूटी, क्रेक, राजा दी ग्रेट, डिस्को राजा, किक, टाइगर, बंगाल टाइगर सहित इनकी कई सफल फिल्में हैं. इनकी फिल्मों को देश भर में इनके फैंस काफी पसंद करते हैं. इनकी वीडियो को सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जाता है.रवि तेजा की खाशियत है कि इनकी फिल्मों में जानदार एक्शन और दमदार डायलॉग को फैंस खूब पसंद करते हैं. साउथ में इनकी फिल्मों को दर्शक खूब प्यार लुटाते हैं. अब देखना है 'रावणासुर' को दर्शक कितना प्यार लुटाते हैं. वहीं इनके फैंस 'रावणासुर' का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-साउथ सुपरस्टार रवि तेजा की नई फिल्म के प्री-लुक से इस दिन उठेगा पर्दा

ABOUT THE AUTHOR

...view details