मुंबई:ये साल फिल्म लवर्स के लिए और भी खास होने जा रहा है, जहां साउथ स्टार्स की एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं. मगर, रुकिए...क्या आपको पता है कि साउथ सुपर स्टार रवि तेजा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ईगल' की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है. जी हां! 'ईगल' की रिलीज डेट बदल गई है. अब फिल्म महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म 'गुंटूर कारम' के साथ 'ईगल' क्लैश नहीं करेगी. आइए जानते हैं सिनेमाघरों में फिल्म कब रिलीज होगी.
अब महेश बाबू की फिल्म से नहीं भिड़ेगी रवि तेजा की 'ईगल', इस बड़ी वजह से बदली रिलीज डेट - महेश बाबू रवि तेजा
Ravi Teja Eagle new release date : साउथ सुपरस्टार रवि तेजा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ईगल की रिलीज डेट चेंज हो गई है. जानें फिल्म सिनेमाघरों में कब देगी दस्तक.
By ANI
Published : Jan 5, 2024, 5:55 PM IST
बता दें कि फिल्म प्रेमियों को रवि तेजा स्टारर फिल्म 'ईगल' देखने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. फिल्म मेकर्स ने मोस्ट अवेटेड एक्शन-थ्रिलर की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया है. रवि तेजा ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए नए रिलीज डेट फैंस को बताई. एक्टर ने कैप्शन में लिखा ईगल 9 फरवरी, 2024 को रिलीज होगी. इस संक्रांति पर रिलीज होने वाली सभी फिल्मों को शुभकामनाएं. वहीं, पोस्टर में रवि तेजा एक हथियार लेकर आग और जंगल की बैकग्राउंड में खड़े हैं और उनके पास फर्श पर लेटा हुआ एक व्यक्ति है. इससे पहले ईगल संक्रांति के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब यह 9 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म पहले 13 जनवरी को रिलीज होने वाली थी.
फिल्म ईगल कार्तिक गट्टमनेनी द्वारा लिखित और निर्देशित है. फिल्म में रवि तेजा के साथ अनुपमा परमेश्वरन, काव्या थापर, श्रीनिवास अवसारला, विनय राय, नवदीप, मधुबाला, प्रणीता पटनायक, अजय घोष और श्रीनिवास रेड्डी के साथ ही अन्य वर्सेटाइल एक्टर भी अहम रोल में हैं. वहीं, महेश बाबू की फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में महेश बाबू के साथ लीड रोल में एक्ट्रेस श्रीलीला हैं.