हैदराबाद :'अग्निपथ' का नाम सुना है....हम फिल्म नहीं...बल्कि उस स्कीम की बात कर रहे हैं, जिसे हाल ही में भारत सरकार ने लॉन्च किया है. यह देश की पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया है. इसमें जवान महज 4 साल तक देश की सेना में अपनी सेवाएं दे सकेंगे. इस स्कीम को लेकर बिहार से लेकर उत्तराखंड तक बवाल मचा हुआ है. इस बीच खबर आई है कि भोजपुरी स्टार रवि किशन (बीजेपी नेता) की बेटी ने इसे ज्वॉइन करने की इच्छा जताई है.
इस बात की जानकारी खुद एक्टर रवि किशन ने एक ट्वीट के जरिए दी है. रवि किशन ने ट्वीट में बेटी और इस स्कीम की एक-एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, मेरी बिटिया ईशिता शुक्ला..आज सुबह बोली पापा मैं अग्निपथ भर्ती स्कीम का हिस्सा बनना चाहती हूं..फिर मैंने कहा..जाओ बेटा आगे बढ़ों'.
यूजर्स ने लिया आड़े हाथ
अब जब सोशल मीडिया पर यह ट्वीट फैलने लगा, तो यूजर्स ने एक्टर को आड़े हाथ लेते हुए जमकर ट्रोल किया. नीचें पढे़ं यूजर्स के कमेंट्स....